हाईवे किनारे किसी व्यक्ति का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद मौके पर एफएसएल व एमओबी टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए गए।
रायसर थाना क्षेत्र के बहलोड़ गांव में मनोहरपुर दौसा हाईवे किनारे युवक की हत्या करने की वारदात का खुलासा किया था। पुलिस ने मुख्य आरोपी पीताबर उर्फ प्रितम उर्फ पिल्या को वारदात के महज 24 घण्टे में गिरफ्तार किया था।
थाना प्रभारी हरदयाल मीणा ने बताया था कि बहलोड़ के समीप हाईवे किनारे किसी व्यक्ति का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद मौके पर एफएसएल व एमओबी टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए गए। मृतक के भाई ने रायसर थाने में हत्या की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर 5 हजार का इनाम भी घोषित किया था। रायसर थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित टीम ने मुख्य आरोपी पीताबर उर्फ प्रितम उर्फ पिल्या (47) निवासी झांकडी पुलिस थाना थानागाजी को डिटेन कर कड़ी पूछताछ की।
जिस पर उसने रामनिवास का अपनी पत्नी के साथ अवैध संबंध होने के कारण अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या कर दी। पुलिस वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश करके उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस पूछताछ में वारदात के मुख्य आरोपी पीताबर ने बताया कि रामनिवास का उसकी पत्नी के साथ पिछले कई दिनों से अवैध संबंध था। जिसकी जानकारी मिलने के बाद आरोपी ने अपने साथियों के साथ चिलपली मोड़ के समीप रामनिवास के साथ जमकर मारपीट की। इसके बाद उसकी हत्या कर शव को बहलोड़ के पास डाल कर भाग गए।