जयपुर

Rajasthan Murder: पत्नी के थे 26 साल के प्रेमी से अवैध संबंध इसलिए बेरहमी से पीट-पीटकर कर दी युवक की हत्या, हाइवे किनारे मिला था शव

हाईवे किनारे किसी व्यक्ति का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद मौके पर एफएसएल व एमओबी टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए गए।

2 min read
Oct 14, 2025
प्रतीकात्मक तस्वीर: पत्रिका

रायसर थाना क्षेत्र के बहलोड़ गांव में मनोहरपुर दौसा हाईवे किनारे युवक की हत्या करने की वारदात का खुलासा किया था। पुलिस ने मुख्य आरोपी पीताबर उर्फ प्रितम उर्फ पिल्या को वारदात के महज 24 घण्टे में गिरफ्तार किया था।

थाना प्रभारी हरदयाल मीणा ने बताया था कि बहलोड़ के समीप हाईवे किनारे किसी व्यक्ति का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद मौके पर एफएसएल व एमओबी टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए गए। मृतक के भाई ने रायसर थाने में हत्या की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।

ये भी पढ़ें

Jaipur Crime: बेरहमी से पिटाई के बाद युवक की हत्या, सड़क किनारे नग्न अवस्था में फेंका शव, सदमे में परिवार

पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर 5 हजार का इनाम भी घोषित किया था। रायसर थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित टीम ने मुख्य आरोपी पीताबर उर्फ प्रितम उर्फ पिल्या (47) निवासी झांकडी पुलिस थाना थानागाजी को डिटेन कर कड़ी पूछताछ की।

घटना स्थल पर मौजूद पुलिस और मृतक युवक (फोटो- पत्रिका)

जिस पर उसने रामनिवास का अपनी पत्नी के साथ अवैध संबंध होने के कारण अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या कर दी। पुलिस वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश करके उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया है।

पहले की मारपीट, फिर हत्या कर फेंका

पुलिस पूछताछ में वारदात के मुख्य आरोपी पीताबर ने बताया कि रामनिवास का उसकी पत्नी के साथ पिछले कई दिनों से अवैध संबंध था। जिसकी जानकारी मिलने के बाद आरोपी ने अपने साथियों के साथ चिलपली मोड़ के समीप रामनिवास के साथ जमकर मारपीट की। इसके बाद उसकी हत्या कर शव को बहलोड़ के पास डाल कर भाग गए।

ये भी पढ़ें

शराब बेचने की ​शिकायत करना भाजपा नेता को पड़ा भारी, ठेकेदार के आदमियों ने तोड़े पैर, 3 गिरफ्तार

Updated on:
24 Oct 2025 08:52 am
Published on:
14 Oct 2025 02:03 pm
Also Read
View All

अगली खबर