जयपुर

Animal Welfare: हर ग्राम पंचायत में नंदीशाला होगी स्थापित, मोबाइल वेटरनरी वैन से मिलेगी मुफ्त सेवा

Nandishala Scheme: गोपालन मंत्री ने की गौशाला संचालकों से अहम बैठक, नंदीशालाओं और मोबाइल वेटरनरी वैन के प्रभावी उपयोग पर दिया जोर।

less than 1 minute read
Jul 14, 2025
राजस्थान के दुग्ध उत्पादकों के लिए राहतभरी खबर। फोटो पत्रिका।

Cow Protection Schemes: जयपुर। राजस्थान के पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने रविवार को उदयपुर सर्किट हाउस में प्रदेशभर से आए गौशाला संचालकों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में प्रदेश की गौशालाओं के विकास, समस्याओं और समाधान के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

मंत्री कुमावत ने कहा कि राज्य सरकार गौसेवा और पशुधन संरक्षण के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर नंदीशालाएं स्थापित की जाएं, जिससे बेसहारा गौवंश को आश्रय और देखभाल मिल सके।

ये भी पढ़ें

Good News: काउंट डाउन शुरू, बीसलपुर बांध लबालब होने से 150 सेमी दूर, जुलाई में रिकॉर्ड बनने की उम्मीद, इधर 3 दिन का रेड अलर्ट

मंत्री ने गौशाला संचालकों से मोबाइल वेटरनरी वैन (1962) के अधिकतम उपयोग का आह्वान करते हुए बताया कि यह सेवा पूर्णतः निःशुल्क है। किसी भी पशुपालक द्वारा कॉल करने पर चिकित्सक, सहायक स्टाफ और आवश्यक दवाओं सहित यह वैन सीधे गौशाला या पशुपालक के घर पहुंचती है।

बैठक के दौरान केंद्र व राज्य सरकार की गौकल्याण योजनाओं की समीक्षा की गई। कुमावत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गोशाला विकास योजना के अंतर्गत समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जाए। साथ ही मृत पशुओं के निस्तारण ग्राम पंचायतों को उपयुक्त भूमि उपलब्ध कराई जाए और गौवंश में टीकाकरण अभियान शीघ्र पूरा किया जाए।

मंत्री ने मंगला पशु बीमा योजना की जानकारी सभी पशुपालकों तक पहुंचाने पर भी विशेष बल दिया। गौशाला संचालकों ने इस दौरान अपनी समस्याएं भी रखीं, जिनके शीघ्र समाधान का आश्वासन मंत्री ने मौके पर ही दिया।

यह बैठक प्रदेश में गौसेवा को नई दिशा देने और गोपालन व्यवस्थाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।

ये भी पढ़ें

Farmers Welfare : किसानों को 42 हजार करोड़ का ब्याज मुक्त ऋण, पशुपालकों को भी मिला लाभ

Updated on:
14 Jul 2025 11:10 am
Published on:
14 Jul 2025 11:09 am
Also Read
View All

अगली खबर