जयपुर

नेशनल हेराल्ड मामले में अशोक गहलोत ने कहा, बार-बार लोकतंत्र की हत्या कर रही है BJP, सचिन पायलट ने दिया बड़ा बयान

National Herald case : राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने नेशनल हेराल्ड मामले में ED की कार्रवाई पर अपनी नाराजगी जताई। इसके साथ ही सचिन पायलट ने दिया बड़ा बयान।

2 min read

National Herald Case : राजस्थान सहित देश की सियासत गरमी के इस गरम मौसम में और गरम हो गई है। नेशनल हेराल्ड मामले में ED की कार्रवाई को लेकर राजस्थान के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने भाजपा पर जबरदस्त निशाना साधा। अशोक गहलोत ने कहा, देश में इस तरह का माहौल बनाया जा रहा है जैसे कोई बहुत बड़ा घोटाला हो गया है…ये (भाजपा) बार-बार लोकतंत्र की हत्या करने के काम करते हैं। ये बहुत खतरनाक है।

ये झूठा मामला है, इसमें कोई दम नहीं - अशोक गहलोत

अशोक गहलोत ने कहा ED पहले भी जांच कर चुकी है। क्लीन चिट भी मिल चुकी है। अब फिर से मामला शुरू कर दिया। ये झूठा मामला है, इसमें कोई दम नहीं है।

यह मामला राजनीति से प्रेरित है - सचिन पायलट

दिग्गज कांग्रेसी नेता व कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने कहा नेशनल हेराल्ड केस में कोई दम नहीं है। इसे लंबे समय से खींचा जा रहा है। यह मामला राजनीति से प्रेरित है। हमें न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है, हम कानूनी तरीके से लड़ेंगे और हमें न्याय मिलेगा। विपक्ष की आवाज दबाने के लिए सोनिया गांधी और राहुल गांधी को निशाना बनाया गया है। मोदी सरकार के पास कोई सबूत नहीं है, वे सिर्फ विपक्ष की छवि खराब करना चाहते हैं।

25 अप्रेल को होगी नेशनल हेराल्ड मामले की सुनवाई

नेशनल हेराल्ड मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है। चार्जशीट में कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा, सुमन दुबे और सुनील भंडारी को भी आरोपी बनाया गया है। यह चार्जशीट 9 अप्रेल को दायर की गई थी। विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने 25 अप्रेल को मामले की सुनवाई करेंगे। ईडी ने आरोप लगाया है कि यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड के जरिए सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने नेशलन हेराल्ड का प्रकाशन करने वाली कंपनी एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) की करोडों की संपत्ति पर धोखे से कब्जा कर लिया। सोनिया और राहुल के यंग इंडियन में 38-38 प्रतिशत हिस्सेदारी रखते हैं।

Published on:
16 Apr 2025 02:39 pm
Also Read
View All

अगली खबर