जयपुर

Navratra : नानोडी धाम में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, चैत्र नवरात्र महोत्सव में दिखा अद्भुत उत्साह

प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा ने बहरोड़ क्षेत्र के गोकुलपुर गांव स्थित प्रसिद्ध नानोडी धाम हनुमान मंदिर पहुंचकर चैत्र नवरात्र एवं वार्षिक मेले में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और शांति के लिए प्रार्थना की।

less than 1 minute read
Apr 05, 2025

- वन मंत्री संजय शर्मा ने की पूजा-अर्चना, प्रदेश व प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना

- चैत्र नवरात्र एवं नव संवत्सर के अवसर पर श्रद्धालुओं को दी शुभकामनाएं

जयपुर। प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा ने बहरोड़ क्षेत्र के गोकुलपुर गांव स्थित प्रसिद्ध नानोडी धाम हनुमान मंदिर पहुंचकर चैत्र नवरात्र एवं वार्षिक मेले में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और शांति के लिए प्रार्थना की।

चैत्र नवरात्र और नव संवत्सर की शुभकामनाएं देते हुए मंत्री शर्मा ने कहा कि यह पर्व मातृ शक्ति की उपासना का प्रतीक है जो हमें आत्मशुद्धि और संयमित जीवन जीने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि सनातन संस्कृति में चैत्र शुक्ल प्रतिपदा का विशेष महत्व है क्योंकि इसी दिन से हिंदू नववर्ष की शुरुआत होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने राजस्थान दिवस को चैत्र प्रतिपदा के रूप में मनाने की घोषणा की है जो गौरव का विषय है।

ग्रामीणों ने मंत्री संजय शर्मा का पारंपरिक राजस्थानी अंदाज में स्वागत किया। मंदिर प्रांगण में भक्ति, उत्साह और उमंग का माहौल देखने को मिला। कार्यक्रम में पं. जलेसिंह, वरिष्ठ पत्रकार अश्विनी यादव सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Published on:
05 Apr 2025 09:07 am
Also Read
View All

अगली खबर