NEET UG 2024 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET UG 2024 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। यह परीक्षा 5 मई को दोपहर 2 बजे से शाम 5.20 बजे तक होगी। परीक्षा को लेकर परीक्षार्थी अलर्ट रहें। एक चूक हो जाने पर परीक्षा से बाहर हो सकते हैं। परीक्षार्थी इन बातों का विशेष ध्यान रखें।
NEET UG 2024 Admit Card: देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) यूजी 2024 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। यह परीक्षा 5 मई को दोपहर 2 बजे से शाम 5.20 बजे तक होगी। शनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के अनुसार इस परीक्षा के जरिए विद्यार्थियों को मेडिकल के अलग-अलग कोर्सेज में प्रवेश मिलता है। इस बार करीब 24 लाख विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। एक चूक हो जाने पर परीक्षा से बाहर हो सकते हैं। परीक्षार्थी इन बातों का विशेष ध्यान रखें।
केंद्र पर प्रवेश 11 बजे से लेकर 1.30 बजे तक चलेगा। अपने प्रवेश पत्र में दर्ज रिपोर्टिंग समय पर ही केंद्र पर उपस्थित हों। 1.30 बजे के बाद किसी को भी प्रवेश नहीं मिलेगा।
परीक्षार्थियों को ओरिजिनल आईडी जैसे आधार कार्ड, गवर्नमेंट से अनुमोदित वैलिड आइडेंटिटी प्रूफ पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, 12वीं क्लास का बोर्ड एडमिट कार्ड या रजिस्ट्रेशन कार्ड, पासपोर्ट, ओरिजिनल स्कूल आइडेंटिटी कार्ड में से कोई एक लाना होगा।
एनटीए ने आधार कार्ड को प्रमुखता दी है। फोटो कॉपी मान्य नहीं। विद्यार्थियों को पेन परीक्षा केंद्र पर ही दिया जाएगा। किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस मान्य नहीं।
यह भी पढ़ें -
1- परीक्षा के एडमिट कार्ड को कंप्लीट करें। फोटो (जैसा आवेदन पत्र में अपलोड किया गया) चिपकाएं। अपना एक पोस्टकार्ड साइज फोटो एडमिट कार्ड के साथ संलग्न कर निर्धारित परफॉर्मा में चिपका कर परीक्षा केंद्र पर साथ लाएं।
2- एक और समानांतर पासपोर्ट साइज फोटो लेकर आएं। जिसे अटेंडेंस शीट पर चिपकाया जाएगा। परीक्षार्थी को बाएं हाथ के अंगूठे का इम्प्रेशन घर से लगाकर लाना होगा।
3- परीक्षार्थी को खुद का सिग्नेचर कक्षा में उपस्थित परीक्षक के सामने करने होंगे।
4- परीक्षार्थी प्रवेश पत्र का कलर या ब्लैक एंड वाइट मे प्रिंट आउट ले सकते हैं।
5- ड्रेस कोड का ध्यान रखें। परीक्षार्थी लाइट कलर ड्रेस जैसे ट्राउजर्स या पैंट, हाफ शर्ट या टी-शर्ट पहन सकते हैं। फुल शर्ट की अनुमति नहीं है। छात्राएं सलवार कुर्ता, लेगिंग, पैंट या ट्राउजर, टी-शर्ट और कुर्ती पहन सकते हैं। इन कपड़ों में मेटल के बटन पर सख्त रोक है।
6- नीट परीक्षार्थी सामान्य स्लीपर या सामान्य जूते पहन सकते हैं।
7- ओएमआर शीट पर अपना रोल नंबर, पेपर कोड, क्वेश्चन पेपर, बुकलेट नंबर और व्यक्तिगत विवरण को सबसे ज्यादा ध्यानपूर्वक भरें।
यह भी पढ़ें -