12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RTE Admission 2024 : खुशखबर, आयु गणना की बदली डेट, आवेदन की अंतिम तिथि 10 मई हुई

RTE Admission 2024 : आरटीई के तहत गैर सरकारी विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2024-25 में निशुल्क सीटों पर प्रवेश के लिए आज 1 मई को ऑनलाइन लॉटरी निकलने वाला था। पर सरकार ने अचानक ही प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 10 मई कर दी है। अब आरटीई की ऑनलाइन लॉटरी 13 मई को निकाली जाएगी। जानें पूरा मामला।

less than 1 minute read
Google source verification
Good news RTE Admission 2024 Date of Age Calculation Changed Application Last Date 10 May

अब आरटीई की ऑनलाइन लॉटरी 13 मई को निकाली जाएगी। जानें पूरा मामला।

RTE Admission 2024 : आरटीई के तहत गैर सरकारी विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2024-25 में निशुल्क सीटों पर प्रवेश के लिए आज 1 मई को ऑनलाइन लॉटरी निकलने वाला था। पर सरकार ने अचानक ही प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 10 मई कर दी है। अब आरटीई की ऑनलाइन लॉटरी 13 मई को निकाली जाएगी। राज्य परियोजना निदेशक एवं आयुक्त, स्कूल शिक्षा परिषद् अविचल चतुर्वेदी ने बताया कि निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल अधिकार अधिनियम (आरटीई) के अंतर्गत राज्य के गैर सरकारी विद्यालयों में प्री-प्राइमरी (पीपी-3) एवं कक्षा-1 में 25 प्रतिशत सीट्स पर प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि अब 10 मई निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि अब आरटीई की ऑनलाइन लॉटरी 13 मई को निकाली जाएगी।

अब सभी आवेदन होंगे मान्य

अविचल चतुर्वेदी ने बताया कि पूर्व में आरटीई में आवेदन की आयु गणना की आधार तिथि 31 जुलाई, 2024 की गई थी, जबकि गत सत्र में आयु निर्धारण की तिथि 31 मार्च, 2023 थी, जिसके परिणामस्वरूप 1 अप्रैल से 31 जुलाई के मध्य जन्म लेने वाले बालक-बालिकाएं आवेदन से वंचित हो रहे थे। आरटीई में आवेदन से प्रभावित बालक-बालिकाएं को अवसर प्रदान करने के लिए अब राज्य सरकार ने आयु गणना की आधार तिथि में संशोधन कर 1 अप्रैल, 2024 तय की है। उन्होंने बताया कि पूर्व निर्धारित 31 जुलाई, 2024 को आधार तिथि मानते हुए जिन बालक-बालिकाओं ने आवेदन कर दिया है, वे सभी आवेदन मान्य होंगे।

यह भी पढ़ें -

RTE Admission 2024 : आरटीआई प्रवेश पर बड़ा अपडेट, पूरे राजस्थान के लिए आज निकलेगी ऑनलाइन लॉटरी