12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RTE Admission 2024 : आरटीआई प्रवेश पर बड़ा अपडेट, पूरे राजस्थान के लिए आज निकलेगी ऑनलाइन लॉटरी

RTE Admission 2024 : गैर सरकारी विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2024-25 में निशुल्क सीटों पर प्रवेश के लिए आज 1 मई को ऑनलाइन लॉटरी निकलेगी। बस थोड़ा सा और इंतजार कीजिए।

less than 1 minute read
Google source verification
RTE Admission 2024 Big Update Online Lottery will be Released Today for Entire Rajasthan

आरटीआई प्रवेश : आज 1 मई को ऑनलाइन लॉटरी निकलेगी

RTE Admission 2024 : आरटीआई प्रवेश पर बड़ा अपडेट। बस अब इंतजार खत्म होने वाला है। आज 1 मई को ऑनलाइन लॉटरी निकलेगी। राजस्थान के गैर सरकारी विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2024-25 में निशुल्क सीटों पर प्रवेश के लिए वरीयता क्रम निर्धारण के लिए ऑनलाइन लॉटरी शिक्षा सचिव कृष्ण कुणाल बुधवार, 1 मई को दोपहर 3 बजे राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद्, जयपुर में निकालेंगे। सत्र 2024-25 में कुल 31,112 विद्यालयों के लिए 2,51,549 बालक-बालिकाओं ने ऑनलाइन आवेदन किए हैं। निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम- 2009 की धारा 12 (1) (ग) के अंतर्गत राज्य के गैर सरकारी विद्यालयों में प्री-प्राइमरी एवं कक्षा-1 में 25 प्रतिशत सीटों पर समाज के असुविधाग्रस्त एवं दुर्बल वर्ग को प्रवेश दिया जाता है।

अभिभावकों को मिलेगी 5 स्कूलों में एक चुनने की छूट

ऑनलाइन लॉटरी के बाद अभिभावकों को 5 स्कूलों को चुनने की छूट रहेगी। सत्र 2023-24 आरटीई के तहत प्रदेश के स्कूलों में 1.5 लाख विद्यार्थियों को प्रवेश मिला था। हर प्राइवेट स्कूल को अपनी कक्षा में 25 फ़ीसदी सीटों पर जरूरतमंद बच्चों को निशुल्क प्रवेश देना होगा। नए शिक्षा सत्र 2024-25 में आरटीई के तहत सिर्फ नर्सरी और पहली कक्षा में एडमिशन होंगे। बच्चे की उम्र का आंकलन 31 जुलाई 2024 के आधार पर किया जाएगा।

यह भी पढ़ें -

Good News : एसएमएस जयपुर में नई सुविधा, ट्रॉमा सेंटर में खुलेगा बोन और टिश्यू बैंक