जयपुर

स्कूल में भिड़े शिक्षकों पर अब शिक्षा मंत्री ने लिया एक्शन, दिए कार्रवाई के निर्देश

Teacher Fight Viral Video : विद्यालय में शिक्षकों के बीच मारपीट का मामला तूल पकड़ा, सरकार ने दिए कार्रवाई के निर्देश

less than 1 minute read
Mar 19, 2025

जयपुर। एक सरकारी स्कूल में दो शिक्षक के बीच हुई हाथापाई का वीडिया वायरल होने के कारण शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने इस मामले में अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश जारी कर दिए हैं। दिलावर ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करके बताया कि "आज विद्यालय में परस्पर विवाद में संलिप्त दो शिक्षकों के विरुद्ध आवश्यक अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किए। हमारी सरकार का यह अटल संकल्प है कि शैक्षणिक संस्थानों में अनुशासन और मर्यादा का वातावरण बनाए रखा जाए। शिक्षक समाज के आदर्श स्तंभ हैं और उनसे यह अपेक्षा की जाती है कि वे अपने आचरण से छात्रों के समक्ष एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करें। किसी भी परिस्थिति में विद्यालय परिसर में इस प्रकार के अनुचित व्यवहार को सहन नहीं किया जाएगा और इसके लिए उत्तरदायी व्यक्तियों के विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

यह है पूरा मामला: स्कूल में शिक्षकों की हाथापाई का वीडियो वायरल

बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सोलंकी हीरजी की ढाणी में विद्यार्थियों के सामने दो शिक्षकों के बीच कहासुनी हाथापाई में बदल गई। विवाद का कारण छुट्टी को लेकर बहसबाजी बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो रहा है। दोनों शिक्षक अवकाश पर जाना चाहते थे। एक शिक्षक ने दूसरे से कहा कि वह अवकाश पर जाएगा, दूसरा ड्यूटी पर रहेगा। इस बात को लेकर दोनों में बहस हो गई, जो झगड़े में बदल गई।

Published on:
19 Mar 2025 10:46 am
Also Read
View All

अगली खबर