जयपुर

Permanent License Fees: जयपुर में स्थायी लाइसेंस बनाना हुआ अब इतना सस्ता, जगतपुरा RTO ऑफिस ने दी बड़ी राहत

Permanent License: आदेश के तहत लाइसेंस बनाने वाले पुरुषों को अब स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस के लिए 1050 की जगह 800 और महिलाओं काे 900 की जगह 650 रुपए देने होंगे।

less than 1 minute read
Jan 25, 2025

Jaipur News: राजस्थान के जयपुर में आरटीओ प्रथम के अधीन आने वाले जगतपुरा एआरटीओ ऑफिस में स्थायी लाइसेंस के लिए जाने वाले लोगों को बड़ी राहत मिली है। अब उन्हें स्थायी लाइसेंस की फीस में 250 रुपए कम देने होंगे।

दरअसल, ऑटोमेटेड ड्राइविंग ट्रैक शुरू होने के कारण यहां लाइसेंस की फीस में 250 रुपए अतिरिक्त लिए जा रहे थे, लेकिन करीब 4 महीने जगतपुरा में ऑटोमेटेड सिस्टम से ड्राइविंग ट्रैक पर ट्रायल लेना बंद कर दिया था। अब ट्रायल ऑफलाइन ली जा रही है। ऐसे में 250 रुपए लाइसेंस शुल्क में कमी कर दी गई है। परिवहन विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए।

आदेश के तहत लाइसेंस बनाने वाले पुरुषों को अब स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस के लिए 1050 की जगह 800 और महिलाओं काे 900 की जगह 650 रुपए देने होंगे। ट्रैक बंद होने पर आरटीओ प्रथम राजेंद्र शेखावत ने फीस कम करने को लेकर मुख्यालय को पत्र लिखा था।

पत्रिका ने उठाया था मामला

एक ही शहर में दो आरटीओ ऑफिस में स्थायी लाइसेंस की अलग-अलग फीस को लेकर राजस्थान पत्रिका ने मामला उठाया था। पत्रिका की खबर के बाद जनमोर्चा जयपुर शहर के अध्यक्ष राजेंद्र पटेल के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया।

Also Read
View All

अगली खबर