7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RTO: लाइसेंस मैनुअल, फीस ऑटोमैटेड की, आवेदकों की कट रही जेब, आरटीओ ने भी माना वसूली को गलत

जगतपुरा आरटीओ कार्यालय में लाइसेंस बनवाने वाले लोगों से रोज एक लाख रुपए की अतिरिक्त वसूली हो रही है। खुद आरटीओ ने लोगों से वसूले जा रहे इस शुल्क को गलत माना है।

2 min read
Google source verification
Rajasthan Transport Department New Order Jagatpura RTO Jaipur Now Permanent License Trial will be Manual

जगतपुरा आरटीओ

जयपुर। जगतपुरा आरटीओ कार्यालय में लाइसेंस बनवाने वाले लोगों से रोज एक लाख रुपए की अतिरिक्त वसूली हो रही है। खुद आरटीओ ने लोगों से वसूले जा रहे इस शुल्क को गलत माना है। इतना ही नहीं परिवहन विभाग को यह शुल्क बन्द करने के लिए पत्र भी लिखा है। लेकिन वसूली का सिलसिला फिलहाल नहीं थमा है। इसके बाद भी परिवहन विभाग ने मामले में चुप्पी साध रखी है और रोज 400 से अधिक लोगों से यह अतिरिक्त शुल्क की खुलेआम वसूली हो रही है।

यह भी पढ़ेंः दिन में मौसम की गर्माहट तो रात में लुढ़का पारा, जानें गुलाबीनगर में बीती रात कैसा रहा मौसम

यह है पूरा मामला
जयपुर शहर में आरटीओ जगतपुरा ने स्थायी लाइसेंस की प्रक्रिया में बदलाव कर दिया गया है। करीब सात दिन से ऑटोमैटेड की जगह अब मैनुअल ट्रायल शुरू कर दी गई है। लेकिन लाइसेंस शुल्क में कोई बदलाव नहीं किया गया है। आवेदकों से ऑटोमैटेड का ही शुल्क वसूला जा रहा है। लोगों से स्थायी लाइसेंस के लिए 1,050 रुपए लिए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः ओपीडी में दवाओं का टोटा, परिजन दवा के लिए काटते चक्कर, जानिए राजधानी के सबसे बड़े अस्पताल के हाल

तकनीकी खराबी से ऑटोमैटेड सिस्टम बंद
परिवहन विभाग ने बीते अगस्त से ही जगतपुरा में ऑटोमैटेड सिस्टम खत्म कर मैनुअल ट्रायल शुरू की है। सॉटवेयर खराब होने के कारण ट्रायल बंद पड़ी थी। इससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। लोगों की परेशानी को देखते हुए परिवहन विभाग ने लाइसेंस प्रक्रिया को मैनुअल करने का निर्णय लिया, लेकिन शुल्क में बदलाव करना विभाग भूल गया।

यह भी पढ़ेंः अजीब शर्त में उलझी आरजीएचएस योजना, इलाज के लिए कर्मचारी परेशान, कब निकलेगा समाधान

पत्रिका ने उठाया था मामला
जगतपुरा में स्थायी लाइसेंस के लिए आवेदन करते समय सॉटवेयर में ही 1,050 रुपए वसूले जा रहे हैं। विभाग की ओर से अगर सॉटवेयर में शुल्क का संशोधन किया जाए तो लोगों को राहत मिल सकती है। राजस्थान पत्रिका ने इस मामले को प्रमुखता से उठाया था। इस संबंध में जयपुर शहर जनमोर्चा के अध्यक्ष राजेन्द्र पटेल ने परिवहन विभाग को ज्ञापन भेजा था। अब आरटीओ ने भी इस शुल्क को गलत माना है।

यह भी पढ़ेंः गुलाबीनगर में सीजन की सबसे सर्द रात,रात में पारे का मिजाज नर्म, जानें कब से सर्दी पकड़ेगी रफ्तार

शहर एक शुल्क दो

परिवहन विभाग के ही विद्याधर नगर ऑफिस में मैनुअल ट्रायल के 800 रुपए लिए जा रहे हैं। ऐसे में मैनुअल ट्रायल के एक ही शहर में अलग.अलग शुल्क लिया जा रहा है। जगतपुरा में 250 रुपए अधिक की वसूली हो रही है। यहां रोज करीब 400 लाइसेंस बनाए जाते हैं। ऐसे में रोज एक लाख रुपए की अतिरिक्त वसूली की जा रही है।

यह भी पढ़ेंः गरीबों के निवाले पर डाका, कई टन गेहूं डिपो से डीलर तक पहुंचने से पहले गायब, जिम्मेदार मौन, विजिलेंस जांच तक नहीं…

इनका कहना है…
लोगों से लगातार शिकायत आ रही थी। ऑटोमेटेड ट्रायल का शुल्क लिया जा रहा है। इसके लिए विभाग को पत्र लिखा है। लोगों के हित में निर्णय होने की उमीद है। राजेन्द्र सिंह शेखावत, आरटीओ प्रथम