7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SMS: ओपीडी में जरूरी दवाओं का टोटा, परिजन दवा के लिए काटते चक्कर, जानिए राजधानी के सबसे बड़े अस्पताल के हाल

मरीजों के परिजनों को ओपीडी में दवाओं के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। पिछले एक सप्ताह से अस्पताल में यही स्थिति बनी हुई है।

2 min read
Google source verification

जयपुर। प्रदेश के सबसे बड़ेम एसएमएस अस्पताल में जिम्मेदारों की अनदेखी के कारण मरीजों की परेशानी बढ़ती जा रही है। हालात इस कदर तक बिगड़ चुके हैं कि मरीजों के परिजनों को ओपीडी में दवाओं के लिए इधर- उधर भटकना पड़ रहा है। पिछले एक सप्ताह से अस्पताल में यही स्थिति बनी हुई है। मौसमी बीमारियों के बढ़ते प्रकोप के बीच एसएमएस अस्पताल की ओपीडी में भारी भीड़ देखी जा रही है। सुबह से लेकर दोपहर तक मेडिसिन, कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, न्यूरोसर्जरी समेत अन्य विभागों की ओपीडी में लंबी कतारें लग रही हैं। इसके बावजूद मरीजों को दवाइयों की पर्याप्त आपूर्ति नहीं हो पा रही है।

यह भी पढ़ेंः अजीब शर्त में उलझी आरजीएचएस योजना, इलाज के लिए कर्मचारी परेशान, कब निकलेगा समाधान

एक दर्जन से ज्यादा दवाएं काउंटर से गायब

ओपीडी के दवा वितरण केंद्रों पर की गई जांच में यह सामने आया है कि कार्डियकए कैंसरए ब्लड शुगरए चर्म रोग और न्यूरोलॉजी से संबंधित बीमारियों की एक दर्जन से अधिक दवाएं पिछले कई दिनों से अनुपलब्ध हैं। इससे मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खासकर दूर- दराज और ग्रामीण इलाकों से आने वाले मरीजों को। उन्हें मजबूरन निजी मेडिकल स्टोर से महंगे दामों पर दवाइयां खरीदनी पड़ रही हैं।यह भी पढ़ेंः दिन में मौसम की गर्माहट तो रात में लुढ़का पारा, जानें गुलाबीनगर में बीती रात कैसा रहा मौसम

10 से 11 नंबर काउंटर पर काटते चक्कर
धनवंतरि ओपीडी के विभिन्न विभागों में स्थित दवा वितरण केंद्रों पर अनुपलब्ध दवाओं के लिए मरीजों को पर्ची पर 10 और 11 नंबर डीडीसी यानि ड्रग डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर लिखा जा रहा है। ताकि वे वहां जाकर दवाएं प्राप्त कर सकें। लेकिन वहां भी उन्हें निराशा ही हाथ लग रही है। इस संबंध में अस्पताल प्रशासन का दावा है कि जो दवाइयां अनुपलब्ध पाई जा रही हैं,उन्हें खरीद कर उपलब्ध करवाया जा रहा है।