Ramgarh Bandh: राज्य सरकार, प्रशासन, समाजसेवी संगठनों और आम लोगों की साझेदारी से यह अभियान एक जनआंदोलन का रूप ले चुका है।
Ramgarh Dam: 5 जून यानी विश्व पर्यावरण दिवस पर रामगढ़ बांध को लेकर ऐतिहासिक अभियान शुरू हो रहा है। राजस्थान पत्रिका की पहल पर जल संरक्षण को लेकर आमजन को जागरूक करने और सूखे पड़े रामगढ़ बांध को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से हजारों लोग मिलकर इस दिन 'श्रमदान' करने जा रहे हैं।
राज्य सरकार, प्रशासन, समाजसेवी संगठनों और आम लोगों की साझेदारी से यह अभियान एक जनआंदोलन का रूप ले चुका है। सुबह से ही लोग रामगढ़ बांध की सफाई, मिट्टी हटाने, जलधारा को खोलने जैसे कार्यों में जुटेंगे, ताकि आने वाले मानसून में बारिश का पानी बांध में रुक सके।
यह वीडियो भी देखें
माना जा रहा है कि अगर यह अभियान सफल रहा, तो कई सालों से सूखा पड़ा रामगढ़ बांध फिर से पानी से लबालब हो सकता है। ड्रोन से ली गई तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि रामगढ़ का विशाल क्षेत्र किस तरह खाली पड़ा है, लेकिन इस बार उम्मीद की किरण जगी है।