Operation Sindoor: भारत-पाक सीमा पर बने तनावपूर्ण हालात और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद राजस्थान सरकार ने सुरक्षा और आपदा प्रबंधन को लेकर सख्त कदम उठाए हैं।
Operation Sindoor: भारत-पाक सीमा पर बने तनावपूर्ण हालात और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद राजस्थान सरकार ने सुरक्षा और आपदा प्रबंधन को लेकर सख्त कदम उठाए हैं। पुलिस और स्वास्थ्य जैसे प्रमुख क्षेत्रों को अलर्ट मोड में डालते हुए राज्य में सभी पुलिसकर्मियों और चिकित्सा कर्मचारियों की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी गई हैं।
दरअसल, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस प्रशासन, कानून एवं व्यवस्था विशाल बंसल द्वारा गुरुवार को सभी रेंज आईजी, कमिश्नर सहित जिला एसपी, डीसीपी एवं कमांडेंट को ईमेल संदेश जारी कर इस संबंध में सख्त निर्देश दिए गए हैं। बंसल ने बताया कि प्रदेश के सभी पुलिसकर्मियों के अवकाश पर रोक लगाई गई है। केवल विशेष परिस्थितियों में पुलिसकर्मियों को कम से कम अवकाश जिला एसपी, डीसीपी या कमांडेंट द्वारा ही स्वीकृत किया जाएगा।
हालांकि, पहलगाम हमले के बाद से ही पुलिसकर्मियों के अवकाश पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। मौजूदा हालात और सीमा पर बढ़ते तनाव को देखते हुए गुरुवार को पुलिस मुख्यालय से आधिकारिक आदेश जारी किए गए। आदेश के अनुसार अग्रिम आदेश तक अवकाशों पर प्रतिबंध जारी रहेगा। सभी पुलिस कर्मियों को अपने मुख्यालयों पर बने रहने और किसी भी आपात स्थिति के लिए 24 घंटे ड्यूटी पर उपलब्ध रहने का निर्देश दिया गया है।
राजस्थान के निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. रविप्रकाश शर्मा ने चिकित्सा विभाग के सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द करते हुए निर्देश जारी किए हैं। इसके अनुसार सभी चिकित्सक, नर्सिंगकर्मी और पैरामेडिकल स्टाफ तैनाती स्थल पर उपलब्ध रहें। बिना सक्षम अनुमति मुख्यालय छोड़ने पर रोक। मोबाइल हर समय ऑन रखने और इमरजेंसी के लिए तैयार रहने के निर्देश।
राज्य सरकार ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान सीमा से सटे 6 जिलों- जोधपुर, फलोदी, जैसलमेर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर और बीकानेर में सभी स्कूलों और कॉलेजों को बंद कर दिया है। सरकारी, निजी स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों और मदरसों में कक्षाएं स्थगित। वहीं, जोधपुर में कॉलेजों और परीक्षाओं पर भी रोक। ये आदेश 8 मई से आगामी आदेश तक प्रभावी रहेंगे।
गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने सभी जिला कलेक्टरों को आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी इंतजाम पूरे रखने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय की निगरानी में स्वास्थ्य, शिक्षा, आपूर्ति, पुलिस और प्रशासनिक विभागों को अलर्ट पर रखा गया है। वहीं, सीमावर्ती इलाकों में बिना अनुमति कोई भी गतिविधि नहीं करने के आदेश हैं।
प्रशासन ने जनता से अफवाहों पर ध्यान न देने और केवल अधिकृत सूचनाओं पर विश्वास करने की अपील की है। राज्य सरकार और सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं। आमजन प्रशासन का सहयोग करें और संयम बनाए रखें।