जयपुर

रुला देगी पायलट राजवीर सिंह चौहान के मौत की दर्दनाक कहानी, 4 महीने पहले बने थे पिता, 30 जून को होना था कुआं पूजन, देखें VIDEO

Pilot Rajveer Singh Chauhan: जयपुर के रहने वाले 37 वर्षीय पायलट और पूर्व लेफ्टिनेंट कर्नल राजवीर सिंह का निधन केदारनाथ हेलीकॉप्टर हादसे में हो गया। खबर के अंत में देखें दर्दनाक कहानी की वीडियो।

less than 1 minute read
Jun 16, 2025

Kedarnath Helicopter Crash: केदारनाथ हेलीकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले पायलट राजवीर सिंह चौहान की कहानी सुनकर हर किसी की आंखें भर आईं। महज चार महीने पहले ही वे जुड़वां बेटों के पिता बने थे और फादर्स डे के दिन जब उनकी मौत की खबर परिवार को मिली, तो मानो सब कुछ थम गया।

जयपुर के रहने वाले 37 वर्षीय पायलट और पूर्व लेफ्टिनेंट कर्नल राजवीर सिंह का निधन इस हादसे में हो गया। उनकी पत्नी दीपिका चौहान भी सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल हैं। हाल ही में उन्होंने जुड़वां बेटों को जन्म दिया था। परिवार में खुशी का माहौल था।

वहीं 30 जून को राजवीर के माता-पिता की 50वीं शादी की सालगिरह और नवजात बच्चों के जलवा पूजन का आयोजन तय था। गार्डन बुक हो चुका था, कपड़े भी तैयार हो चुके थे। लेकिन फादर्स डे की सुबह 7:30 बजे जो खबर आई, उसने सारी खुशियों को गम में बदल दिया।

देखें वीडियो

Updated on:
16 Jun 2025 12:22 pm
Published on:
16 Jun 2025 12:21 pm
Also Read
View All

अगली खबर