गुलाब उद्यान में समिति की ओर से लगाए गए परिंडे।
पत्रिका पक्षी मित्र अभियान के तहत बनीपार्क स्थित गुलाब उद्यान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान गुलाब उद्यान समिति की ओर से पार्क में पक्षियों के लिए परिंडे बांधे गए। साथ ही परिंडे वितरित भी किए गए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाओं, बच्चों समेत बुजुर्गो ने शिरकत की। सभी ने प्रण लिया कि रोज परिंडों में दाना-पानी देंगे।
समिति के अध्यक्ष पी.डी. बाघला ने कहा कि मनुष्य तो बोलकर अपनी परेशानी बता देता है। लेकिन बेजुबान पक्षी की पीड़ा जगजाहिर नहीं होती। ऐसे में पत्रिका का यह अभियान गर्मियों में पक्षियों के लिए वरदान साबित हो रहा है। सचिव दिनेश गुप्ता ने पर्यावरण में पक्षियों का महत्व बताया। निर्मल जैन और मीनाक्षी ने कहा कि सभी को इस अभियान से जुड़ने की जरूरत है। कार्यक्रम में बसंत जैन, अशोक जोशी और दिनेश डाबी समेत अन्य मौजूद रहे।