झालाना स्थित अकादमी संकुल में पं. जवाहरलाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी के सहयोग से पूर्व प्रधानमंत्री नेहरू की पुण्यतिथि पर हुए टॉक शो में कल्ला ने कहा कि नेहरू के कार्य देश में हमेशा याद किए जाएंगे। उन्होंने पत्रिका की सराहना करते हुए कहा कि यह टॉक शो बच्चों को देश का इतिहास से रूबरू करा रहा है।
मदरसा संचालक कारी इस्हाक समेत अन्य ने बताया कि जब भी डाइट से इस मामले को लेकर संपर्क किया तो अधिकारी कहते हैं कि परीक्षा शुल्क जमा कराओ, तब अंकतालिकाएं मिलेंगी। जबकि पंजीकृत मदरसों को शुल्क से मुक्त रखने के स्पष्ट आदेश जारी हो चुके हैं।
सांगानेर स्थित सुबोध पीजी गर्ल्स कालेज में शनिवार को मदर्स डे के उपलक्ष्य में 'मातृत्व का भाव' विषय पर पत्रिका टॉक शो का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्राओं ने शिरकत की।
राजस्थान की कुप्रथाओं को गंभीरता और संवदेनशीलता के साथ बेपर्दा करते उपन्यास 'उधड़न' का रविवार को लोकार्पण किया गया। पत्रकार और उपन्यास की लेखिका टीना शर्मा 'माधवी' ने बताया कि समारोह का आयोजन डीसीएम अजमेर रोड स्थित होटल में किया गया।
जालूपुरा स्थित एमएलए क्वार्टर्स की जमीन को जेडीए नीलाम करने की तैयारी में है। इस जमीन को वक्फ बोर्ड अपनी बता रहा है। पूरे मामले को लेकर मुस्लिम समाज के संगठन सक्रिय हो गए है और उन्होंने सरकार से इस नीलामी को रुकवाने और इस भूमि को वक्फ को सौंपने की मांग कर दी है।
टीम मित्राय की ओर से ग्रेटर निगम में लगाए गए परिंडे
नगर निगम ग्रेटर की महापौर सौम्या गुर्जर का। जिन्होंने पत्रिका पक्षी मित्र अभियान के तहत बुधवार को निगम मुख्यालय में परिंडे और चुग्गा पात्र बाधकर उनमें दाना-पानी दिया।
परदेस की भूमि पर राजस्थानी संस्कॄति से सराबोर इस कार्यक्रम में बच्चों सहित करीब सौ लोगों ने अपनी उपस्थिति से आयोजन में चार चांद लगा दिए। आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी लोगों ने एक-दूसरे का सहयोग किया। मौके पर 'जहां मारवाड़ी वहां मारवाड़' वाली कहावत चरितार्थ होती दिखी।
पत्रिका पक्षी मित्र अभियान: प्रताप सेना ने लगाए परिंडे, मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास रहे मौजूद
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि सरोकार के काम हम सभी को करने चाहिए, इससे जो आनंद मिलता है, उसका कोई मोल नहीं है।