Patrika Raksha Kavach Campaign: युवक के अनुसार वह और उसका परिवार पत्रिका की ओर से प्रकाशित आर्टिकल देखकर जागरूक नहीं होते तो वे भी घबरा जाते और साइबर ठगों के जाल में फंस जाते।
Patrika Raksha Kavach Abhiyan: लोगों में बढ़ती जागरूकता के बाद जालसाज अलग-अलग तरीकों से साइबर ठगी की कोशिश कर रहे हैं। इसी तरह का एक मामला गुरुवार सुबह सामने आया। ठग ने फोन कर स्वयं को एंटी साइबर क्राइम सेल से होना बताते हुए कहा कि आपकी निजी जानकारियां साइबर ठगी में काम आ रही हैं। आप पर कार्रवाई की जाएगी।
सोडाला निवासी युवक ने बताया कि उसके मोबाइल पर 91 186-6258972 से एक व्यक्ति ने फोन कर बताया कि आपके पर्सनल क्रेडेंशियल साइबर क्राइम में काम आ रहे है। आपके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
पूरी जानकारी के लिए 9 नंबर प्रेस करें। युवक ने बताया कि वह पत्रिका की खबरों को लगातार पढ़ रहा था। युवक के अनुसार वह और उसका परिवार पत्रिका की ओर से प्रकाशित आर्टिकल देखकर जागरूक नहीं होते तो वे भी घबरा जाते और साइबर ठगों के जाल में फंस जाते। साइबर ठग ने उन्हें बताया तो उन्होंने उसका जवाब देने के बजाय किसी तरह का रेस्पॉन्स नहीं किया।.
दो-तीन बार कॉल कर बाद ठग ने कॉल बंद कर दी। युवक ने पत्रिका का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के अभियान से लोग ठगी के शिकार होने से बच रहे हैं। वहीं साइबर ठगों के हौसले भी पस्त पड़ते जा रहे हैं।