जयपुर

Ladli Media Award: पत्रिका के अरुण कुमार और तसनीम खान को मिला लाडली मीडिया अवॉर्ड, 74 पत्रकार हुए सम्मानित

अरुण को जेंडर सेंस्टिविटी श्रेणी में ‘महिलाओं के हाथों में स्मार्टफोन से 70 अरब डॉलर की डिजिटल उड़ान संभव’ शीर्षक से प्रकाशित स्टोरी के लिए यह अवॉर्ड मिला।

less than 1 minute read
Sep 05, 2024

पॉपुलेशन फर्स्ट (पीएफ) की ओर से बुधवार को 14वें लाडली मीडिया विज्ञापन पुरस्कार प्रदान किए गए। संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष के तत्वावधान में यहां आयोजित एक कार्यक्रम में राजस्थान पत्रिका जयपुर के सीनियर न्यूज एडिटर अरुण कुमार और पत्रिका डिजिटल की तसनीम खान को सम्मानित किया गया। अरुण पिछले वर्ष भी लाडली मीडिया अवॉर्ड से सम्मानित हुए थे।

अरुण को जेंडर सेंस्टिविटी श्रेणी में ‘महिलाओं के हाथों में स्मार्टफोन से 70 अरब डॉलर की डिजिटल उड़ान संभव’ शीर्षक से प्रकाशित स्टोरी के लिए यह अवॉर्ड मिला। वहीं, पत्रिका डिजिटल की तसनीम खान को ज्यूरी एप्रीशिएशन सिटेशन से सम्मानित किया गया है। तसनीम खान को पत्रिका डॉट कॉम पर प्रकाशित ओपिनियन ‘जात न पूछो बेटी की’ के लिए अवार्ड दिया गया। पत्रिका को इससे पहले 10 बार यह पुरस्कार मिल चुका है।

लाडली मीडिया अवॉर्ड के 14वें संस्करण के लिए देशभर से 798 प्रविष्टियां प्राप्त हुईं, जिनमें से 74 पत्रकारों को लिंग संवेदनशीलता के लिए लाडली मीडिया पुरस्कार तथा 37 पत्रकारों को जूरी प्रशंसा पत्र दिया गया। कार्यक्रम में अभिनेत्री रेणुका शहाणे, पीएफ के ट्रस्टी डॉ. एएल शारदा, निदेशक योगेश पवार, लाडली मीडिया पुरस्कार समन्वयक डॉली ठाकोर, अनुजा गुलाटी व अन्य लोग उपस्थित रहे।

Updated on:
05 Sept 2024 02:09 pm
Published on:
05 Sept 2024 02:05 pm
Also Read
View All

अगली खबर