जयपुर

Patwari Recruitment Exam Update : मेहंदी लगी होने से बायोमैट्रिक अटकी तो क्या करें महिला अभ्यर्थी, पहली पारी के बारे में RSSB चेयरमैन ने दी बड़ी जानकारी

Patwari Recruitment Exam Update : राजस्थान में आज 17 अगस्त को पटवारी भर्ती परीक्षा हो रही है। पटवारी भर्ती परीक्षा की पहली पारी में उपस्थिति पर बोर्ड के चेयरमैन मेजर आलोक राज ने अपने 'X' पर पर लिखा कि पहली पारी में उपस्थिति 88.24 फीसद रही। उधर मेहंदी लगी होने से बायोमैट्रिक अटकी तो क्या करें महिला अभ्यर्थी, जानें।

2 min read
जयपुर रेलवे ​स्टेशन के बाहर पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए खड़े अभ्यर्थी। फोटो पत्रिका

Patwari Recruitment Exam Update : राजस्थान में 1030 परीक्षा केन्द्रों पर 6.76 लाख अभ्यर्थी 3705 पदों के लिए आज 17 अगस्त को पटवारी भर्ती परीक्षा दे रहे हैं। RSSB के चेयरमैन मेजर आलोक राज ने 'X' पर लिखा कि पटवारी भर्ती परीक्षा की पहली पारी में उपस्थिति 88.24 फीसद रही। उधर मेहंदी से सजे हाथ परीक्षा केन्द्र पर बायोमैट्रिक हाजिरी में अड़चन बन सकते हैं। तो ऐसे कठिन वक्त में महिला अभ्यर्थी क्या करें, RSSB ने बताया है। पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए राज्य के 38 जिलों में 1030 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 3705 पदों के लिए परीक्षा का आयोजन दो पारियों में किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें

Patwari Recruitment Exam : पटवारी सीधी भर्ती परीक्षा-2025 कल, RSSB ने जारी किए सख्त निर्देश, 3 साल पुरानी फोटो पर नहीं मिलेगा प्रवेश

लिखित घोषणा से मिलेगी राहत

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज ने कहा कि अगर किसी कारणवश मेहंदी की वजह से बायोमैट्रिक हाजिरी संभव नहीं हो पाती है, तो अभ्यर्थियों को लिखित में देना होगा कि वह कोई फर्जी अभ्यर्थी नहीं है। बाद में उसका सत्यापन किया जाएगा।

पहली पारी के लिए नई व्यवस्था

बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि पटवारी भर्ती परीक्षा दो पारियों में होगी। पहली पारी के अभ्यर्थियों को पेपर नहीं दिया जाएगा। ऐसा प्रयोग पहली बार किया जा रहा है। कारण है कि अक्सर पहली पारी के अभ्यर्थियों को पेपर पहले मिल जाता है और उसके आधार पर कोचिंग संस्थान अन्य पारियों के लिए पैटर्न का अनुमान लगा लेते हैं।

खड़ी हुई परेशानी

त्योहार के सीजन को लेकर विशेषकर महिला अभ्यर्थियों के सामने नई समस्या आ खड़ी हुई है। रक्षाबंधन और जन्माष्टमी के चलते अधिकांश महिला अभ्यर्थियों ने अपने हाथों में मेहंदी लगाइ है। चूंकि परीक्षा केंद्र पर उपस्थित के लिए बायोमैट्रिक अनिवार्य है, ऐसे में आशंका है​ कि मेहंदी बायोमैट्रिक सिस्टम को प्रभावित कर सकती है। सोशल मीडिया पर एक अभ्यर्थी ने जब यह समस्या बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज के संज्ञान में लाई तो उन्होंने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि महिला अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वह परीक्षा से पहले मेहंदी लगाने से बचें।

ये भी पढ़ें

Rajasthan Weather Today : मानसून ट्रफ लाइन शिफ्ट, अब होगी झमाझम बारिश! राजस्थान के 6 जिलों के लिए येलो अलर्ट

Updated on:
17 Aug 2025 02:47 pm
Published on:
17 Aug 2025 08:33 am
Also Read
View All

अगली खबर