Heavy Rain In Jaipur: मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि फिलहाल मानसून के बादल दक्षिण-पूर्व राजस्थान और मालवा के कुछ जिलों में सक्रिय हैं। इसके प्रभाव से अगले कुछ दिनों तक इन इलाकों में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है।
IMD Warning: जयपुर में मानसून मेहरबान है। बुधवार सुबह से ही रुक-रुककर तेज बारिश का सिलसिला जारी रहा। जगह-जगह जलभराव से वाहन चालकों की परेशानी बढ़ गई। एसएमएस हॉस्पिटल, चांदी की टकसाल जैसे व्यस्त इलाकों से लेकर पर्यटन स्थलों तक पानी भर गया। शहर के कई हिस्सों में नालों का पानी भी सड़कों पर आ गया जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ।
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि फिलहाल मानसून के बादल दक्षिण-पूर्व राजस्थान और मालवा के कुछ जिलों में सक्रिय हैं। इसके प्रभाव से अगले कुछ दिनों तक इन इलाकों में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। (फोटो: प्रवीण वर्मा पत्रिका)
मौसम विभाग के अनुसार मानसून की ट्रफ लाइन अपनी सामान्य स्थिति के करीब है। उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। साथ ही अरब सागर से लेकर उत्तर-पूर्व भारत तक विभिन्न मौसमी सिस्टम सक्रिय हैं। इन्हीं सिस्टम्स के कारण राजस्थान में अति भारी बारिश का दौर जारी है जो कुछ और दिन तक बना रह सकता है। (फोटो: प्रवीण वर्मा पत्रिका)
राजधानी जयपुर में बुधवार सुबह करीब साढ़े सात बजे एक घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई। जिससे गुलाबी नगर की कई सड़कें जलमग्न हो गईं। लगातार हो रही बारिश से जलमहल का जलस्तर भी बढ़ रहा है जो अब एक आकर्षण का केंद्र बन गया है। (फोटो: प्रवीण वर्मा पत्रिका)
आज कोटा, बारां, झालावाड़, चित्तौड़गढ़ और प्रतापगढ़ जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, बीकानेर, चूरू और श्रीगंगानगर जैसे उत्तरी जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की गई है। (फोटो: प्रवीण वर्मा पत्रिका)
चांदी की टकसाल पर सड़कों पर भरे पानी में से गुजरते वाहन (फोटो: प्रवीण वर्मा पत्रिका)
कई दुकानों में भी पानी घुसने लगा, व्यापारी परेशान (फोटो: प्रवीण वर्मा पत्रिका)
SMS हॉस्पिटल के गेट के सामने सड़क बनी तालाब (फोटो: प्रवीण वर्मा पत्रिका)
गांधी सर्किल पर भरा पानी, पैदल राहगीरों को हो रही परेशानी (फोटो: प्रवीण वर्मा पत्रिका)