जयपुर

NSUI कार्यकर्ताओं की पुलिस से धक्का-मुक्की, सचिन पायलट पर चलाई वाटर कैनन, 2 विधायक समेत 68 हिरासत में, देखें तस्वीरें

Students Union Election: जैसे ही कार्यकर्ता और नेता सचिवालय की ओर बढ़े तो उन्हें पुलिस ने आगे निकलने से रोक दिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की हो गई।

3 min read
Aug 06, 2025
विरोध-प्रदर्शन की तस्वीरें: दिनेश डाबी पत्रिका

Rajasthan NSUI Protest: छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर मंगलवार को एनएसयूआई ने विरोध-प्रदर्शन किया।

NSUI का विरोध-प्रदर्शन (फोटो: दिनेश डाबी पत्रिका)

शहीद स्मारक पर आयोजित सभा में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट समेत पार्टी के विधायक और नेता पहुंचे।

पुलिस ने किया हल्का बल प्रयोग और पानी की बौछार (फोटो: दिनेश डाबी पत्रिका)

सभा के बाद जैसे ही कार्यकर्ता और नेता सचिवालय की ओर बढ़े तो उन्हें पुलिस ने आगे निकलने से रोक दिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की हो गई।

पानी की बौछार के दौरान वहीं रहे सचिन पायलट (फोटो: दिनेश डाबी पत्रिका)

विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया और पानी की बौछार की। इसके दौरान सचिन पायलट वहीं रुके रहे।

68 कार्यकर्ताओं को लिया हिरासत में (फोटो: दिनेश डाबी पत्रिका)

पुलिस ने दो विधायकों मुकेश भाकर व वेदप्रकाश सोलंकी, एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ सहित 68 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया।

समर्थकों के साथ प्रदर्शन करते सचिन पायलट (फोटो: दिनेश डाबी पत्रिका)

इस मौके पर रोहित बोहरा, सतीश पूनियां, सुनील शर्मा, कुलदीप इंदौरी, कृष्णा यादव, विनोद डोसी आदि मौजूद रहे।

विरोध-प्रदर्शन (फोटो: दिनेश डाबी पत्रिका)

डीसीपी (साउथ) राजीव राज ने बताया कि 68 जनों को हिरासत में लिया गया। उन्हें 3 बसों में बैठाकर साउथ जिले के तीन थानों में ले जाकर छोड़ दिया गया।

प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेती पुलिस (फोटो: दिनेश डाबी पत्रिका)

प्रदर्शन के दौरान जाम की स्थिति रही। इस दौरान वरुण चौधरी व एक अन्य छात्र का मोबाइल चोरी हो गया।

फोटो: दिनेश डाबी पत्रिका

प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ ने कहा कि छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर कार्यकर्ता पिछले लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें

राजस्थान में इन 2 हजार सरकारी कर्मचारियों की छिन सकती है नौकरी, दो जिलों में 58 की हो चुकी है पहचान

Also Read
View All

अगली खबर