जयपुर

PIE School Olympics : खेल के रण में खिलाड़ियों की जंग, जोश और प्रदर्शन से मोह रहे दर्शकों का मन

PIE School Olympics : सवाई मानसिंह स्टेडियम में पाई स्कूल ओलंपि€क्स के तीसरे दिन बुधवार को खेलों का उत्साह दोगुना हो गया। इस मेगा इवेंट में विभिन्न खेलों के रोमांचक मुकाबले जारी हैं। पाई ओलंपिक्स की क्लोजिंग सेरेमनी 15 दिसंबर को होगी।

3 min read
15 दिसंबर को होगी पाई ओलंपिक्स की €क्लोजिंग सेरेमनी। फोटो पत्रिका

PIE School Olympics : सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में पाई स्कूल ओलंपि€क्स के तीसरे दिन बुधवार को खेलों का उत्साह दोगुना हो गया। यह ओलंपि€क्स पत्रिका इन एजुकेशन (पाई) और राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के संयु€क्त तत्वावधान में आयोजित हो रहा है। इस मेगा इवेंट में विभिन्न खेलों के रोमांचक मुकाबले जारी हैं।

ये भी पढ़ें

Rajasthan Transport Department : राजस्थान में 5000 वाहनों के रजिस्ट्रेशन होंगे निरस्त, वाहन स्वामियों पर दर्ज होगी एफआइआर

जोशीले खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन

विभिन्न कोर्ट और ग्राउंड पर सुबह से ही खिलाड़ियों का जोश देखने को मिला, जहां उन्होंने अपना शानदार प्रदर्शन किया। फुटबॉल, खो-खो, कबड्डी, ताइ€वांडो, जूडो-कराटे, जिमनास्टिक, हैंडबाल और वॉलीबॉल जैसी प्रतियोगिताओं में युवा खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। स्टूडेंट्स ने मैदान में जोश और उमंग के साथ भाग लिया, हर खेल में प्रतिस्पर्धा का स्तर शानदार रहा।

खो-खो में जहां लड़कों और लड़कियों ने टीमवर्क का बेहतरीन प्रदर्शन किया, वहीं फुटबॉल में तेज दौड़ और शॉट्स ने दर्शकों को रोमांचित किया।

कबड्डी मैच के दौरान विरोधी को आउट करता खिलाड़ी। फोटो पत्रिका
जूडो विजेताओं के साथ प्रशिक्षक योगेश शेखावत और मेंटोर अनुराग आर्य। फोटो पत्रिका

ताइ€क्वांडो में युवा खिलाड़ी अपने करतबों से कर रहे थे हैरान

जूडो-कराटे के मुकाबले में खिलाड़ियों ने शानदार तकनीक और गति से अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। जिमनास्टिक और ताइ€क्वांडो में युवा खिलाड़ी अपने करतबों से हैरान कर रहे थे। खास बात ये रही कि कम उम्र के खिलाड़ियों ने भी भाग लिया और अपने टैलेंट का बेहतरीन प्रदर्शन किया। हर खेल में प्रतिभागियों का उत्साह और उनकी मेहनत साफ दिख रही थी। इस उत्सव का हिस्सा बनने के लिए माता-पिता और कोच भी अपने बच्चों को उत्साहित करने के लिए स्टेडियम में मौजूद रहे।

खो-खो में जीत के बाद खिलाडिय़ों ने कुछ इस अंदाज में जश्न मनाया। फोटो पत्रिका

फुटबॉल और खो-खो का रोमांचक मुकाबला

फुटबॉल ग्राउंड पर कई रोमांचक मुकाबले हुए, जिसमें टीमों के बीच आक्रामक खेल और रणनीतिक पासिंग ने माहौल को और भी ज्यादा गर्म कर दिया। खिलाड़ी शुरुआती राउंड में बेहतर गोल अंतर बनाने की कोशिश में थे, ताकि नॉकआउट चरण में जगह पक्की की जा सके। वहीं खो-खो मैदान पर खिलाडिय़ों की तेजी, फुर्ती और डाइविंग मूवमेंट्स ने मुकाबले को और रोमांचक बना दिया।

PIE School Olympics। ग्राफिक्स फोटो पत्रिका

तैयार होते हैं ग्रास रूट प्लेयर

पाई स्कूल ओलंपि€क्स पहला ऐसा खेलों का आयोजन है,जहां ग्रास रूट लेवल से खिलाड़ी तैयार होते हैं। इन खेलों में बच्चे मैदान में उतरते हैं और खेलों की दुनिया से रू-ब-रू होते हैं। यही देश का नाम रोशन कर सकते हैं।
नीतू बारुपाल, सचिव, राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद

खेलों से बच्चों को मिलती है स्वस्थ प्रतिस्पर्धा

इन खेलों से बच्चों को एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा मिलती है। यहीं से खिलाड़ी के जीवन में खेल का प्रादुर्भाव होता है। जब एक बच्चा मुकाबला जीतता है तो वह यह बात अपने जीवन में कभी नहीं भूलता है। यहीं से खेल जीवन शुरू होता है।
अतुल शर्मा, पूर्व भारतीय हैंडबॉल खिलाड़ी

तेरह वर्षीय जूही कुमारी। फोटो पत्रिका

जूही ने जीता गोल्ड और सिल्वर

तेरह वर्षीय जूही कुमारी ने द पैलेस स्कूल की ओर खेलते हुए बुधवार को कराटे में गोल्ड मेडल जीता वहीं पाई ओलंपिक्स में पहली बार खेलते हुए एथलेटि€क्स में 400 मीटर रेस में रजत पदक हासिल किया। जूही का मुख्य खेल कराटे है और उसमें उन्होंने 50 से अधिक पदक जीते हैं।

ये भी पढ़ें

Weather Update : राजस्थान में नागौर, फतेहपुर सबसे ठंडे, मौसम विभाग का आया नया अपडेट, 24 घंटे में बदलेगा मौसम

Published on:
11 Dec 2025 10:08 am
Also Read
View All

अगली खबर