जयपुर

Jaipur News : पिटबुल डॉग के तेवर देख दुम दबाकर भागा पैंथर, जयपुर का वीडियो वायरल

Jaipur News : जयपुर का एक कमाल का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक पैंथर का सामना पिटबुल डॉग से हो गया। फिर क्या था दोनों में जमकर संघर्ष हुआ। अंत में पैंथर ने हथियार डाल दिया और दुम दबाकर जंगल को भाग गया। वीडियो देखकर आप मुस्कुराएंगे।

less than 1 minute read

Jaipur News : जयपुर का पिटबुल डॉग और पैंथर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें पिटबुल डॉग और पैंथर की जबरदस्त भिड़ंत हो हुई है। वीडियो का अंत देख कर आप मुस्कुराएंगे। यह मामला राजस्थान की राजधानी पिंक सिटी जयपुर में दिल्ली रोड़ जयसिंहपुरा खोर इलाके की है। एक पैंथर मंदिर परिसर में घुसा। जहां उसका सामना पिटबुल डॉग से हुआ। अचानक अपने सामने पैंथर को देखकर पिटबुल डॉग पहले तो सहम गया फिर उसने पैंथर को चुनौती दे दी। इसके बाद दोनों के बीच जमकर संघर्ष हुआ।

जान बचाकर जंगल की तरफ भाग खड़ा हुआ पैंथर

पैंथर और पिटबुल डॉग के बीच काफी देर तक दो-दो हाथ हुआ। फिर पिटबुल डॉग ने पैंथर को ओंधे मुंह जमीन पर पटक दिया। जब पैंथर का पिटबुल पर जोर नहीं चला तो पैंथर जान बचाकर जंगल की तरफ भाग खड़ा हुआ।

सुबह करीब 4 बजे की घटना

बताया जा रहा है कि घटना सुबह करीब 4 बजे की है। जयसिंहपुरा खोर स्थित काकड़ के भेरूजी मंदिर परिसर में पैंथर घुसा था। आहट पा कर पिटबुल ने भौंकना शुरू कर दिया। जिस पर लोग बाहर आए। जख्मी पिटबुल को देखकर क्षेत्रीय लोगों ने सीसीटीवी फुटेज चेक किया। तब जाकर इस घटना का खुलासा हुआ। इस घटना के बाद इलाकों में दहशत का माहौल है। जख्मी पिटबुल का इलाज पशु चिकित्सा कर रहे हैं।

Published on:
16 Nov 2024 04:52 pm
Also Read
View All

अगली खबर