कवि शैलेष लोढ़ा ने राज्य के पर्यटन को नया नाम देते हुए कहा, राजस्थान डब्ल्यू-ए-आर से जुड़ा है डब्ल्यू वेडिंग डेस्टिनेशन, ए आर्ट और आर धार्मिक पर्यटन। यहां ज्योतिष के लिए लाखों लोग आते हैं, यह भी पर्यटन है।
Rising Rajasthan Investment Summit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इनवेस्टमेंट समिट का आगाज किया। इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 35 लाख करोड़ के एमओयू होने की घोषणा की। राज्यों के निवेश समिट में ये अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा बताया जा रहा है। इस दौरान कई सत्रों का भी आयोजन किया गया।
कवि शैलेष लोढ़ा ने राज्य के पर्यटन को नया नाम देते हुए कहा, राजस्थान डब्ल्यू-ए-आर से जुड़ा है डब्ल्यू वेडिंग डेस्टिनेशन, ए आर्ट और आर धार्मिक पर्यटन। यहां ज्योतिष के लिए लाखों लोग आते हैं, यह भी पर्यटन है। इस पर उनके सहपाठी रहे केन्द्रीय पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने पूछा, आप किस ज्योतिषी के पास जाते हो। जवाब में लोढ़ा ने कहा, मेरे पास हुनर का साथ था, उसके पास लकीरों का हाथ था। शेखावत ने लोढ़ा से कहा कि मैं आपका ज्योतिषी जानता हूं और तकदीर बदलने वाली लकीर भी।
वहीं डेनमार्क की जल प्रबंधन की नीतियां और उपाय राजस्थान जैसे प्रदेश के लिए फायदेमंद हो सकती हैं। डेनमार्क दूतावास के मिनिस्टर काउंसलर सोरेन ने सोमवार को राइजिंग राजस्थान समिट के डेनमार्क कंट्री सेशन को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान में पेयजल की कमी को देखते हुए पानी बचाने व जल शुद्धता की तकनीकों पर काम करने की आवश्यकता है। जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने प्रदेश में पानी के विकट स्थितियों का जिक्र करते हुए बताया कि करीब सत्तर प्रतिशत ब्लॉक ड्राई हो रहे हैं।