जयपुर

Posh Bada Prasadi : नीलकंठ मंदिर में विशाल पौषबड़ा प्रसादी में उमड़े श्रद्धालु

चाकसू कस्बे के वार्ड -17 स्थित नीलकंठ हनुमान महादेव मंदिर प्रांगण में मंदिर सेवा समिति व जन सहयोग से वार्षिक विशाल पौषबड़ा महोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान मन्दिर में भगवान शिव पंचायत व हनुमान जी का आकर्षक श्रृंगार कर फूल बंगला झांकी सहित पूरे दरबार में सजावट की गई, वहीं श्रद्धालुओं द्वारा भगवान नीलकंठ के जयकारे लगाए गए।

less than 1 minute read
Jan 13, 2025

-विधायक रामावतार बैरवा ने की शिरकत

-मंदिर विकास में सहयोग को लेकर की धनराशि की घोषणा

-इस मौक़े पर मंदिर में भगवान शिव पंचायत और हनुमानजी का आकर्षक श्रृंगार कर फूल बंगला झांकी सजाई

-हजारों लोगो ने पंगत में बैठक पाई हलवा- पकोड़ी प्रसादी

जयपुर। चाकसू कस्बे के वार्ड -17 स्थित नीलकंठ हनुमान महादेव मंदिर प्रांगण में मंदिर सेवा समिति व जन सहयोग से वार्षिक विशाल पौषबड़ा महोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान मन्दिर में भगवान शिव पंचायत व हनुमान जी का आकर्षक श्रृंगार कर फूल बंगला झांकी सहित पूरे दरबार में सजावट की गई, वहीं श्रद्धालुओं द्वारा भगवान नीलकंठ के जयकारे लगाए गए।

इस मौक़े पर क्षेत्रीय विधायक रामावतार बैरवा ने भी शिरकत कर भगवान नीलकंठ के दर्शन लाभ लिये। भाजपा वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंडी अध्यक्ष कैलाश शर्मा सहित अन्य कई गणमान्य जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता भी साथ रहें। विधायक बैरवा ने मंदिर विकास में सहयोग का भरोसा देते हुए मंदिर की फर्श के लिए ₹15 लाख रुपए व अन्य कार्य हेतु धनराशि की घोषणा की है।

समिति अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद शर्मा व सचिव रामअवतार मामोड़िया ने स्वागत सत्कार कर विधायक का आभार जताया। बताया कि मंदिर समिति व जनसहयोग के तत्वावधान में आयोजित विशाल पौषबड़ा महोत्सव के दौरान सुबह सवा बारह बजे मन्दिर के पुजारी पं. बद्री महाराज द्वारा सामूहिक भोग आरती के साथ भगवान नीलकंठ के हलवा व बड़े का भोग लगाया गया। इसके बाद पंगत प्रसादी शुरू की गई, जो देर रात तक भी चलती रही।

इस दौरान कस्बा समेत आसपास के हजारों लोगों ने पंगत में बैठकर प्रसादी ग्रहण की। वहीं, मंदिर में भजन, सामूहिक सुंदरकांड पाठ् का आयोजन हुआ। गौरतलब है कि मंदिर में हर वर्ष जनवरी पौष माह में विशाल पौषबड़ा महोत्सव आयोजन होता है। इसमें चाकसू कस्बा समेत आसपास के हजारों लोग शामिल होते है।

Published on:
13 Jan 2025 09:51 am
Also Read
View All

अगली खबर