जयपुर

Jaipur News: एयरपोर्ट पोर्च से लेकर विमान में सीट तक पहुंचाने की फैसेलिटी दे रही निजी कंपनियां, जानें पैकेज

कई लोग अकेले या पहली बार फ्लाइट में सफर करने से हिचकिचाते हैं। डर के कारण भी कई लोग बच्चों या बुजुर्गों को फ्लाइट में अकेले भेजने से कतराते हैं।

2 min read
Oct 02, 2024

बच्चों-बुजुर्गों को अकेले हवाई सफर में दिक्कत न हो। सिक्योरिटी चैकिंग से लेकर बोर्डिंग तक सहजता से हो जाए। इस चिंता से मुक्त होने के लिए लोग अब मोटा पैसा खर्च कर पैकेज बुक करवा रहे हैं। जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रोजाना एक दर्जन से ज्यादा लोग ऐसी सुविधा का लाभ उठा रहे हैं। इनमें डिपार्चर व अराइवल दोनों तरह के यात्री शामिल है।

दरअसल, कई लोग अकेले या पहली बार फ्लाइट में सफर करने से हिचकिचाते हैं। डर के कारण भी कई लोग बच्चों या बुजुर्गों को फ्लाइट में अकेले भेजने से कतराते हैं। इसी हिचकिचाहट अथवा डर को दूर करने के लिए एयरपोर्ट पर निजी कंपनियों की ओर से पैकेज देकर स्पेशल सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। इसमें वो यात्री को पोर्च में रिसीव करने से लेकर फ्लाइट की सीट पर बैठाने तक की पूरी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। यानी सिक्योरिटी चैकिंग से लेकर बोर्डिंग क्लियर करवाने तक निजी कंपनी का प्रतिनिधि यात्री के साथ ही रहता है। यात्री का लगेज भी वे ही पहुंचाते हैं। इन सुविधाओं के पैकेज के तहत दाम वसूले जा रहे हैं। उसमें भी इंटरनेशनल व डोमेस्टिक दोनों के लिए अलग-अगल पैकेज और रेट तय हैं।

जैसी सुविधा, वैसा पैकेज


सर्विस प्रोवाइडर कंपनियां यात्रियों को अलग-अलग पैकेज दे रही हैं। यदि कोई यात्री केवल लगेज फ्लाइट तक पहुंचाना चाहे तो उससे 400 रुपए तक लिए जा रहे हैं। यदि कोई यात्री बैगेज बेल्ट से पार्किंग तक लगेज पहुंचाना चाहता है तो उसे 600 रुपए देने पड़ रहे हैं। पोर्च से लेकर यात्री को सीट पर बैठाने तक 3500 से 4 हजार रुपए तक वसूल रहे हैं।

शादी-पार्टी में भी हो रही बुकिंग


पर्सनल ही नहीं लोग फैमिली के लिए भी इस सुविधा का लाभ उठा रहे हैं। ज्यादातर वीआइपी या सेलिब्रटी शादी व पार्टी में बाहर जाने व बाहर से आने वाले मेहमानों के लिए यह सुविधा ले रहे हैं। उनसे चार व्यक्ति के 10 से 12 हजार रुपए तक वसूले जा रहे हैं।

वेबसाइट के जरिये बुकिंग


इस सुविधा का लाभ लेेने के लिए यात्री वेबसाइट के जरिये बुकिंग करवा सकते हैं। उन्हें यात्रा संबंधी पूरी जानकारी उपलब्ध करवाना जरूरी है। बुकिंग कंफर्म होने पर फ्लाइट से पहले कंपनी का प्रतिनिधि यात्री से संपर्क करता है। वो पोर्च में ही मिल जाते हैं और पैकेज के माध्यम से सुविधा उपलब्ध करवाते हैं।

Updated on:
24 Oct 2024 02:46 pm
Published on:
02 Oct 2024 07:54 am
Also Read
View All
Jaipur Metro Phase-2: जयपुर में मेट्रो विस्तार को लेकर बड़ी खबर, इन रूट्स पर बनेंगे 36 स्टेशन; यहां देखें पूरी लिस्ट

IT Raid in Jaipur: स्कूल में मिली अकूत संपत्ति, आईटी अधिकारियों के पहुंचते ही मचा हड़कंप, 6 ठिकानों से 4 करोड़ जब्त

Weather: बैक-टू-बैक एक्टिव होगा सिस्टम, पश्चिमी विक्षोभ के असर से छाएंगे बादल, जानें अगले 7 दिन का राजस्थान मौसम पूर्वानुमान

डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने 300 ढाणियों के पेयजल घोटाले की कराई जांच, विभाग ने जांच कर रहे इं​जीनियर को ही थमाया नोटिस

Jaipur: प्रतियोगी परीक्षाओं के चक्कर में स्कूलों में परीक्षा की तैयारियां अधूरी, सिलेबस पूरा नहीं होने के कारण बढ़ा बच्चों में मानसिक तनाव

अगली खबर