— जयपुर में 182 परीक्षा केन्द्रों पर हो रही परीक्षा — साढ़े पांच लाख से अधिक अभ्यर्थी होंगे शामिल — बीकानेर का डूंगर महाविद्यालय कर रहा परीक्षा आयोजित — दोपहर 2 से 5 बजे तक हो रही परीक्षा
जयपुर।
पीटीईटी, बीए बीएड, बीएससी बीएड परीक्षा रविवार को प्रदेशभर के 1522 परीक्षा केन्द्रों पर हो रही है। बीकानेर का डूंगर महाविद्यालय इस परीक्षा को आयोजित करा रहा है। परीक्षा में 5 लाख 50 हजार 247 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए हैं। जयपुर में यह परीक्षा 182 केन्द्रों पर हो रही है। इसमें 2 साल और 4 साल दोनों कोर्स की परीक्षा हो रही है।
जयपुर में करीब 82 हजार अभ्यर्थी इस परीक्षा ( PTET-2019 ) के लिए पंजीकृत हुए हैं। जयपुर के कई परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थी लाइन में लगकर प्रवेश के लिए परेशान होते दिखे। अभ्यर्थियों को कई जगहों पर धूप और गर्मी ने परेशान किया। लाइन लगाकर अभ्यर्थियों के फोटो आईडी जांचे गए। परीक्षार्थियों की प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर गहनता से जांच की गई। परीक्षा समन्वयक डॉ. एन.के.व्यास ने बताया कि परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होगी।
बात नागौर की करें तो यहां भी पीटीईटी परीक्षा हुई शुरू हो चुकी है। पीटीईटी परीक्षा को लेकर जिले भर में 42 परीक्षा केंद्रों पर आज परीक्षा आयोजित होगी। जिले के कुल 42 परीक्षा केंद्रों पर 15928 पंजीकृत अभ्यर्थियों के बैठने के लिए व्यवस्था की गई है। नागौर के 29 केंद्रों पर 10048 तो डीडवाना के 13 केंद्रों पर 5880 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा के दौरान नकल जैसे प्रकरण रोकने के लिए उड़न दस्तों का गठन भी किया गया है। पीटीईटी जिला समन्वयक डॉ. रणजीत पूनिया ने बताया कि छह अप्रैल रात 12 बजे तक पीटीईटी के लिए 338001 और बीए-बीएड व बीएससी-बीएड में 185845 सहित कुल 523846 अभ्यर्थी आवेदन कर चुके थे। परीक्षा के सफल संचालन हेतु जिला प्रशासन द्वारा अतिरिक्त जिला कलेक्टर को तथा पुलिस प्रशासन द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। परीक्षार्थियों के लिए घड़ी, मोबाइल, केलकुलेटर आदि इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लाने पर प्रतिबंध है।
उल्लेखनीय है कि पीटीईटी-2019 की अधिसूचना डूंगर कॉलेज प्रशासन ने इसी वर्ष फरवरी माह में जारी की थी। परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 14 फरवरी से शुरू हुई थी तथा 15 मार्च तक विद्यार्थियों को परीक्षा शुल्क जमा करवाने का समय दिया गया था।