जयपुर

Rajasthan: शिक्षक भर्ती में डमी कैंडिडेट बना PTI हरदानाराम, कांस्टेबल बहन फरार… भाभी भी हो चुकी गिरफ्तार

स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) द्वितीय श्रेणी प्रतियोगी परीक्षा 2022 में डमी अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया है।

less than 1 minute read
Jul 08, 2025
Photo- Patrika Network

PTI Exam News: स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) द्वितीय श्रेणी प्रतियोगी परीक्षा 2022 में डमी अभ्यर्थी बने पीटीआइ हरदानाराम बिश्नोई (30) को गिरफ्तार किया है। इससे पहले एसओजी ने आरोपी को फर्जीवाड़ा कर पीटीआइ बनने के मामले में गिरफ्तार किया था।

एटीएस-एसओजी के एडीजी वी.के. सिंह ने बताया कि सांचौर के जैलातरा निवासी मूल अभ्यर्थी दिनेश कुमार का 29 जनवरी 2023 को उदयपुर के गिर्वा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बालीचा में परीक्षा केंद्र आया था। परीक्षा केंद्र में दिनेश कुमार की जगह सामान्य ज्ञान व शैक्षिक मनोविज्ञान विषय की परीक्षा में हरदानाराम बिश्नोई ने भाग लिया था।

ये भी पढ़ें

राजस्थान में 1800 करोड़ की ठगी… कॉलेज छात्रों को बनाया शिकार, सांसद ने DGP और वित्तमंत्री को लिखा पत्र

आरोपी हरदानाराम गुढ़ामलानी स्थित मोखावा राज. उच्च माध्यमिक विद्यालय में शारीरिक शिक्षा अध्यापक है और उक्त पद पर भी फर्जीवाड़ा कर पदस्थापित हुआ था। आरोपी को पहले फर्जीवाड़ा कर पीटीआइ बनने के मामले में गिरफ्तार किया गया था, अब डमी अभ्यर्थी बनने के मामले में जेल से प्रॉडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया है। मामले की जांच एएसपी प्रकाश कुमार शर्मा कर रहे हैं। आरोपी से पूछताछ के बाद और भी मामले खुलने की आशंका जताई गई है।

एएसपी प्रकाश कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपी हरदानाराम की बहन संगीता जालोर पुलिस में कांस्टेबल है। आरोपी हरदानाराम को गिरफ्तार किए जाने की सूचना पर संगीता किशनगढ़ पीटीएस से प्रशिक्षण के दौरान भाग गई। संगीता ने बड़े भाई भाटीराम बिश्नोई की पत्नी विमला की जगह शारीरिक शिक्षक भर्ती में परीक्षा दी थी और परीक्षा पास होने पर उसकी भाभी पीटीआइ बन गई थी। हरदानाराम की भाभी विमला भी गिरफ्तार हो चुकी है। जांच में यह भी सामने आया कि कांस्टेबल संगीता ने विमला बिश्नोई नाम की एक अन्य महिला की जगह वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा में डमी अभ्यर्थी बनकर परीक्षा दी थी। संगीता की तलाश जारी है।

ये भी पढ़ें

राजस्थान में 500 करोड़ का बड़ा फर्जीवाड़ा आया सामने, 450 अधिकारी और कर्मचारी शामिल; जांच में खुली पोल

Published on:
08 Jul 2025 07:54 am
Also Read
View All

अगली खबर