जयपुर

Pushpa 2 मूवी में अल्लू अर्जुन ने बोला ‘चौमूं’, भड़क गए लोग, फाड़े और जला डाले पोस्टर

स्थानीय लोगों का कहना है कि फिल्म पुष्पा 2 में चौमूं शब्द का बार-बार गलत मायनों से प्रयोग किया गया है।

less than 1 minute read
Dec 22, 2024

जयपुर। पुष्पा 2 मूवी का चौमूं में लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया है। यह इसलिए किया जा रहा है क्योंकि पुष्पा 2 मूवी में चौमूं शब्द का बार-बार प्रयोग किया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि फिल्म पुष्पा 2 में चौमूं शब्द का बार-बार गलत मायनों से प्रयोग किया गया है। जिससे चौमूं शहर के लोगों की भावनाएं आहत हुई है।

बता दें कि चौमूं में किसी वर्ग, समुदाय या व्यक्ति विशेष द्वारा इस फिल्म का विरोध नहीं किया जा रहा, बल्कि पूरा शहर ही इस फिल्म के विरोध प्रदर्शन में है। स्थानीय निवासी रिटायर्ड कैप्टन पृथ्वी सिंह नाथावत ने बताया कि फिल्म पुष्पा 2 में चौमूं शब्द का बार-बार गलत मायनों से प्रयोग किया गया है, जिससे चौमूं शहर के लोगों की भावनाएं आहत हुई है।

स्थानीय लोगों ने निर्माता निर्देशक और अभिनेता पर चौमूं शहर के लोगों की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाते हुए सेंसर बोर्ड से फिल्म पर रोक लगाने और फिल्म से चौमूं शब्द को हटाने की मांग की है। लोगों का कहना है कि जब तक फिल्म निर्माताओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाएगी, तब तक हमारा विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। अगर सेंसर बोर्ड द्वारा फिल्म पर कार्रवाई नहीं की जाएगी तो फिल्म के खिलाफ चौमूं शहर के लोगों द्वारा जोरदार विरोध प्रदर्शन कर चौमूं में चक्का जाम किया जाएगा।

Published on:
22 Dec 2024 12:26 pm
Also Read
View All

अगली खबर