Railway New Decision : रेलवे का नया फैसला। अजमेर-भागलपुर ट्रेन का नाम बदला दिया गया है। यह ट्रेन अब गरीब रथ ट्रेन की भांति पूरी तरह से वातानुकूलित होगी। जानें अजमेर-भागलपुर ट्रेन का नया नाम।
Railway New Decision :रेलवे का नया फैसला। अजमेर-भागलपुर ट्रेन का नाम बदला दिया गया है। अजमेर-भागलपुर ट्रेन अब नए नाम और नई सुविधाओं से लैस होकर चलेगी। रेलवे का यह नया फैसला नए साल से लागू होगा। अजमेर से भागलपुर के बीच संचालित होने वाली अजमेर-भागलपुर-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस अब हमसफर ट्रेन के रूप में संचालित होगी। यह ट्रेन अब गरीब रथ ट्रेन की भांति पूरी तरह से वातानुकूलित होगी।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि भागलपुर-अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस भागलपुर से 6 मार्च से व अजमेर से 8 मार्च से हमसफर ट्रेन बनकर संचालित होगी। इस हमसफर एक्सप्रेस में कुल 22 बोगियां होंगी। जिनमें यात्रियों के लिए 19 एसी-3 बोगी, 2 ब्रेक वैन और एक पेंट्रीकार होगी। स्लीपर और एसी-2 बोगी नहीं होगी। हमसफर का किराया भी मेल-एक्सप्रेस के एसी-3 के किराया से ज्यादा होगी। अभी अजमेर एक्सप्रेस में स्लीपर, जनरल और एसी-2 की बोगियां हैं।
दोनों ट्रेनों की टाइमिंग में कोई बदलाव नहीं होगा। भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस में अभी LHV रैक लगी है। जब यह ट्रेन हमसफर में कनवर्ट हो जाएगी तो इस ट्रेन की LHV रैक 13429 मालदा-आनंद विहार एक्सप्रेस में इस्तेमाल की जाएगी।
रेलवे ने जयपुर-भिवानी-जयपुर व रींगस-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में विस्तार किया है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार जयपुर-भिवानी-जयपुर स्पेशल ट्रेन जयपुर व भिवानी से 31 दिसबर तक संचालित होगी। इसी प्रकार रींगस-रेवाड़ी-रींगस स्पेशल ट्रेन 28 दिसबर तक अलग-अलग समयावधि में संचालित होगी।