
रेलवे के अनुसार ट्रेन संख्या 20487 28 नवंबर से 9 जनवरी तक बाड़मेर से दिल्ली जाते समय तथा ट्रेन संख्या 20488 इसी दिन से दिल्ली से बाड़मेर जाते समय रींगस स्टेशन पर ठहराव करते हुए यात्रा पूरी करेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 22995 दिल्ली-जोधपुर सुपरफास्ट 29 नवंबर से 13 जनवरी तक दिल्ली से जोधपुर व गाड़ी संख्या 22996 जोधपुर से दिल्ली जाते समय रींगस का मार्ग अपनाएगी।
रेलवे के अनुसार इसी तरह गाड़ी संख्या 15013 जैसलमेर-काठगोदाम 29 नवंबर से 13 जनवरी तक जैसलमेर से काठगोदाम व गाड़ी संख्या 15014 28 नवंबर से 12 जनवरी तक काठगोदाम से जैसलमेर जाते समय रींगस स्टेशन पर रुकते हुए जाएगी।
Published on:
26 Nov 2024 11:36 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
