Rajasthan Budget 2024 : राजस्थान में डिप्टी सीएम व वित्त मंत्री दिया कुमारी आज 10 जुलाई को 11 बजे विधानसभा में बजट पेश करेंगी। अभी-अभी बजट से जुड़े दस्तावेज विधानसभा लाए गए है। इस बार पहले से बजट दस्तावेज काफी कम हो गए हैं। जानें और महत्वपूर्ण जानकारियां।
Rajasthan Budget 2024 : राजस्थान में डिप्टी सीएम व वित्त मंत्री दिया कुमारी आज 10 जुलाई को 11 बजे विधानसभा में बजट पेश करेंगी। अभी-अभी बजट से जुड़े दस्तावेज विधानसभा लाए गए है। भारी सुरक्षा के बीच बजट दस्तावेजों को विधानसभा लाया गया है। अभी ये बजट दस्तावेज कड़ी सुरक्षा के बीच रखे गए हैं। इसी बीच विधायकों और मीडियाकर्मियों को बजट दस्तावेजों की सॉफ्ट कॉपी बांटी जा रही है। इस बार पहले से बजट दस्तावेज काफी कम हो गए हैं। पहले ट्रक में बजट दस्तावेज लाए जाते थे। यह पहली बार है कि राजस्थान का बजट केंद्र सरकार के बजट से पहले पेश किया जा रहा है।
बजट 2024-25 में 5 साल के रोडमैप के साथ ही विकसित राजस्थान-2047 का विजन भी दिख सकता है। जिसके बारे में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बजट पूर्व संवाद में संकेत दिए थे। बजट को लेकर राज्य सरकार को 1 लाख 65 हजार से अधिक लोगों के सुझाव भी मिले, जिनमें भर्ती, रोजगार और कर्मचारियों से संबंधित मामलों को लेकर काफी अधिक सुझाव थे। ऐसे में इन बिन्दुओं पर बजट में भी फोकस दिख सकता है। उधर, सरकार ने 14 बिन्दुओं को लेकर विजन-2047 पर भी काम शुरू कर दिया है, बजट में इस विजन से संबंधित कुछ बिन्दुओं की घोषणा भी की जा सकती है।
यह भी पढ़ें -
बताया जा राह है कि राजस्थान सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती कर्ज से निपटना है। राजस्थान 5.79 लाख करोड़ रुपए के भारी कर्ज में डूबा हुआ है। देश में किसी भी राज्य के लिए सबसे ज्यादा है।
यह भी पढ़ें -