Rajasthan Bad Weather : राजस्थान में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे की वजह से ट्रेनें-फ्लाइट्स सब लेट हो रहीं हैं। यात्री बुरी तरह से परेशान हैं। फॉग डिवाइस व कैट 3 सिस्टम भी हार मान गए हैं। जानें पूरी ग्राउंड रिपोर्ट।
Rajasthan Bad Weather : राजस्थान में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे की वजह से ट्रेनें-फ्लाइट्स सब लेट हो रहीं हैं। यात्री बुरी तरह से परेशान हैं। साफ है कि खराब मौसम के कारण सफर पर संकट खड़ा हो रहा है। मौसम से जुड़ीं परेशानियों से निपटने के लिए तकनीक को लेकर किए दावे भी कागजी साबित हो रहे हैं। ट्रेनों की रफ्तार धीमी पड़ रही है। ट्रेनें घंटों देरी से जयपुर पहुंच रही हैं। यही हाल हवाई सफर का है। ऐसे में मिनटों का सफर घंटों में पूरा हो रहा है।
जयपुर रेलवे स्टेशन पर लोगों को ट्रेनों का घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। कोहरे के कारण ऐसा हो रहा है। कोहरे के कारण लंबी दूरी की ट्रेनें सर्वाधिक प्रभावित हो रही हैं। हैरानी की बात है कि रेलवे ने कोहरा प्रभावित क्षेत्रों में ट्रेनों में फॉग सेफ्टी डिवाइस भी लगा रखी है लेकिन उस पर भी कोहरा जम रहा है।
ऐसी ही स्थिति जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर देखी जा रही है। रोजाना छह से अधिक फ्लाइट देरी से उड़ान भर रही हैं या लैंड कर रही हैं। चार-पांच फ्लाइट आए दिन रद्द हो रही हैं। ऐनवक्त पर फ्लाइट का संचालन रद्द होने से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि एयरपोर्ट पर कैट 3 सिस्टम लगा है इससे फ्लाइट नाममात्र की दृश्यता में भी उतर सकती है और उड़ान भर सकती है।
ट्रेनों के देरी से संचालन के पीछे रैक का टोटा भी बताया जा रहा हैँ। कई ट्रेनों में आए दिन ऐसी स्थिति देखी जा रही है। बुधवार को जम्मूतवी-अजमेर (पूजा एक्सप्रेस) ट्रेन 11 घंटे देरी से जयपुर पहुंची। ऐसे में रैक की कमी के कारण अजमेर-जम्मूतवी ट्रेन 7 घंटे देरी से पहुंची। प्रयागराज-लालगढ़ ट्रेन 4 घंटे 40 मिनट की देरी से, अजमेर-सियालदाह ट्रेन 2 घंटे, गरीब नवाज एक्सप्रेस 1 घंटे देरी से जयपुर पहुंची।
रात को फ्लाइट व ट्रेन के देरी से पहुंचने पर यात्री परेशान हो रहे हैं। सबसे ज्यादा दिक्कत बच्चों व बुजुर्गों को झेलनी पड़ रही है। जयपुर जंक्शन व गांधीनगर स्टेशन पर भी री-डवलपमेंट कार्य के कारण प्लेटफॉर्म पर तोड़फोड़ चल रही है।