6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Assembly Session : 31 जनवरी से शुरू होगा राजस्थान विधानसभा सत्र, जिले कम करने और अंग्रेजी स्कूलों पर सरकार को घेरेगी कांग्रेस

Rajasthan Assembly Session : राजस्थान विधानसभा सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा। इसी सत्र में भजनलाल सरकार अपना दूसरा बजट पेश करेगी। यह सत्र हंगामेदार होने की संभावना है। सत्र में जिले कम करने और अंग्रेजी स्कूलों सहित कई अन्य मुद्दों पर कांग्रेस सरकार को घेरने की रणनीति बना रही है।

2 min read
Google source verification
Rajasthan Assembly Session Start 31 January Congress will Surround Bhajanlal Government Reducing Districts and English schools

Rajasthan Assembly Session : राजस्थान की 16वीं विधानसभा का तृतीय सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा। विधानसभा सत्र की अधिसूचना बुधवार को जारी कर दी गई है। इस सत्र में भजनलाल सरकार अपना दूसरा बजट पेश करेगी। सत्र के पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा। राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े का यह पहला अभिभाषण होगा। यह सत्र हंगामेदार होने की पूरी संभावना है। जिले कम करने, अंग्रेजी स्कूलों की समीक्षा को लेकर कमेटी गठित करने सहित कई मुद्दों पर विपक्ष सरकार को घेरने की रणनीति बना रहा है, वहीं भाजपा ने पिछली कांग्रेस सरकार के समय के मुद्दों को एकत्रित करना शुरू कर दिया है।

टैबलेट के माध्यम से होंगे सवाल-जवाब

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने बुधवार को विधानसभा सत्र की तैयारियों की जानकारी ली। यह सत्र पेपरलैस होगा। सत्र में विधायकों की सीट के सामने टेबलेट लगा दिए गए हैं। इसी टेबलेट के माध्यम से विधायक सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेंगे और सवाल-जवाब कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें :Winter Holiday : स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 11 जनवरी तक बढ़ाया, हनुमानगढ़ में कब खुलेंगे, जानें

दूसरे चरण में बजट पेश करेगी सरकार

राजस्थान विधानसभा का यह बजट सत्र दो चरणों में चल सकता है। पहले चरण में राज्यपाल का अभिभाषण होगा और दूसरे चरण में सरकार बजट पेश करेगी। माना जा रहा है कि फरवरी के तीसरे या चौथे सप्ताह में सरकार बजट पेश करेगी।

दूसरे सत्र : आखिरी दिन रहा था गतिरोध भरा

16वीं विधानसभा का दूसरा सत्र का आखिरी दिन काफी हंगामेदार रहा था। हंगामे के बीच ही कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर को सदन से निलम्बित कर दिया गया था। माना जा रहा है कि इस सत्र की शुरूआत में ही मुकेश भाकर का निलम्बन भी रद्द हो जाएगा। भाकर को 6 माह के लिए सदन से निलम्बित किया गया था। छह माह भी 5 फरवरी को पूरे हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें :Weather Update : मौसम विभाग का बड़ा Prediction, 11 जनवरी को राजस्थान के इन 6 जिलों में होगी ओलावृष्टि