5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update : मौसम विभाग का बड़ा Prediction, 11 जनवरी को राजस्थान के इन 6 जिलों में होगी ओलावृष्टि

Weather Update : मौसम विभाग का नया Prediction है कि 11 जनवरी को राजस्थान के इन छह जिलों में ओलावृष्टि की संभावना है। जानें आज कैसा रहेगा राजस्थान का मौसम।

2 min read
Google source verification
Weather Update Meteorological Department Big Prediction Weather Alert 11 January Rajasthan 6 Districts Hailstorm Rain
Play video

Weather Update : राजस्थान में मौजूदा वक्त कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग के नए Prediction के अनुसार 11 जनवरी को प्रदेश का मौसम अचानक बदल सकता है। मौसम विभाग के अनुसार इस दिन राजस्थान के इन 6 जिलों में ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में अलवर, भरतपुर, झुंझुनूं, सीकर, चूरू, नागौर में शामिल हैं।

फतेहपुर में रात का पारा शून्य डिग्री दर्ज

वैसे प्रदेश में शीतलहर ने ठिठुरन बढ़ा दी है। उत्तरी हवाओं के असर से प्रदेश में न्यूनतम तापमान की गिरावट हो रही है। मौसम तंत्र में आए बदलाव के कारण 14 शहरों का रात का पारा पांच डिग्री से नीचे आ गया। इसके अलावा फतेहपुर में रात का पारा शून्य डिग्री पर रेकॉर्ड हुआ। इसी प्रकार नागौर में 1.7 और माउंट आबू में 1.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें : Winter Holiday : स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 11 जनवरी तक बढ़ाया, हनुमानगढ़ में कब खुलेंगे, जानें

दिन-रात के तापमान में 4 डिग्री तक गिरावट

इसी प्रकार राजस्थान में दिन और रात के तापमान में चार डिग्री तक गिरावट हुई है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण 48 घंटे के दौरान शीतलहर जारी रहेगी, जिससे न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री की गिरावट आएगी।

10 जनवरी बाद पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना

मौसम केन्द्र के अनुसार आगामी दिनों में मौसम शुष्क रहेगा। 9 जनवरी को भी मौसम शुष्क रहने की संभावना है। लेकिन 10 जनवरी बाद सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ के कारण राज्य में कुछ जगहाें पर बारिश की गतिविधियां होंगी। मौसम विभाग ने 11 जनवरी को अलवर, भरतपुर, झुंझुनूं, सीकर, चूरू, नागौर में ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें : रेलवे का अलर्ट, 11-12-13 जनवरी को जयपुर से चलने वाली 8 ट्रेनें रहेंगी निरस्त

यहां न्यूनतम तापमान इतना

अजमेर : 5.4
भीलवाड़ा : 4.6
वनस्थली : 5.4
पिलानी : 5.5
सीकर : 4.5
चित्तौडगढ़ : 4.3
डबोक : 4.6
जोधपुर सिटी : 5.2
चूरू : 4
नागौर : 1.7
अंता बारां : 4.8
जालोर : 2.9
सिरोही : 2.7
फतेहपुर : 0
करौली : 2.8
माउंट आबू : 1.2
दौसा : 4.3
लूणकरणसर : 3.6।