जयपुर

राजस्थान में आंगनबाड़ी बहनों को रक्षाबंधन पर बड़ी सौगात, मिलेंगे 501 रुपए, 2 दिन बस में नि:शुल्क सफर

रक्षाबंधन पर राज्य सरकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को 501 रुपए की सौगात देगी। रोडवेज में 2 दिन निशुल्क यात्रा की सुविधा भी मिलेगी। 5 अगस्त को ‘आंगनबाड़ी बहन सम्मान दिवस’ मनाया जाएगा और एक-एक छाता भी भेंट किया जाएगा।

less than 1 minute read
Jul 28, 2025
Rakhi 2025 (Patrika Photo)

जयपुर: रक्षाबंधन के अवसर पर राज्य सरकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को विशेष सौगात देने जा रही है। प्रदेश की करीब 1.25 लाख आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को 501 रुपए की राशि उनके खातों में राखी से पूर्व भेजी जाएगी।


साथ ही वे दो दिन तक राजस्थान रोडवेज में निशुल्क यात्रा भी कर सकेंगी। इससे पहले 5 अगस्त को ’आंगनबाड़ी बहन सम्मान दिवस’ मनाया जाएगा। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से यह कार्यक्रम ’सुरक्षा-सम्मान पर्व’ के तहत बिड़ला ऑडिटोरियम, जयपुर में राज्य स्तरीय स्तर पर आयोजित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें

लोक देवताओं की तरह शेखावाटी में शहीदों की होती है पूजा, रक्षाबंधन पर बहनें बांधती हैं राखी


एक-एक छाता भी भेंट करेंगे


इस दिन सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को एक-एक छाता भी भेंट किया जाएगा। राज्य स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इसके साथ ही जिला स्तर पर भी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।


सभी कलेक्टर्स को निर्देश जारी


विभाग ने इसके लिए सभी जिला कलेक्टर्स को निर्देश जारी कर दिए हैं। जिला स्तरीय कार्यक्रमों में लगभग 600 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाएं भाग लेंगी और वहां राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया जाएगा।

ये भी पढ़ें

Kota: राखी से पहले ट्रेन टिकटों की भारी मांग, लंबी दूरी की ट्रेनों में नो रूम और वेटिंग

Published on:
28 Jul 2025 07:50 am
Also Read
View All

अगली खबर