राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। भाजपा नेता के बेटे के साथ बदमाशों की ओर से मारपीट करने का मामला सामने आया है।
जयपुर। राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। भाजपा नेता के बेटे के साथ बदमाशों की ओर से मारपीट करने का मामला सामने आया है। मामला बारां स्थित अंबेडकर सर्किल का है। सोशल मीडिया पर वारदात का वीडियो वायरल हो रहा है। पीड़ित का आरोप है कि मौके पर पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। लेकिन वह मारपीट को रोकने के बजाय देख रहे थे।
मामले के अनुसार भाजपा जिला उपाध्यक्ष निर्मल मथोड़िया का पुत्र प्रतीक माथोड़िया अटरू रोड से एक साथी के साथ घर लौट रहा था। अंबेडकर सर्किल पर बाइक के आपस के हल्की टकराने का मामला हुआ तो दूसरे युवक उससे झगड़ने लगे। बाद में दूसरे युवकों ने प्रतीक व उसके साथी को जमकर पीटा और उसकी बाइक तोड़ दी। पीड़ित की ओर से पुलिस थाने में रिपोर्ट दी गई है। मारपीट में एक युवक गंभीर घायल हुआ है। जिसका इलाज जारी है। वहीं पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है।