जयपुर

Rajasthan Budget : राजस्थान में बनेंगे 6 नए ट्रोमा सेंटर, जानें स्वास्थ्य के क्षेत्र क्या-क्या मिला?

वित्त मंत्री दिया कुमारी ने राजस्थान डिजिटल हेल्थ मिशन शुरू किए जाने की घोषणा की। साथ ही वित्त मंत्री ने 1500 डॉक्टर और 4000 नर्सिंगकर्मिंयों के नए पद सृजित करने ..

2 min read
Jul 10, 2024

Rajasthan Budget 2024: जयपुर। राजस्थान की वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बुधवार को भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट विधानसभा में पेश किया। 4.90 लाख करोड़ रुपये के बजट में हर वर्ग के लिए कई बड़े ऐलान किए गए। बजट में खासकर युवाओं पर फोकस रहा है और आगामी पांच साल में चार लाख नई नौकरियां देने का ऐलान किया। इससे अलावा स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी कई बड़ी सौगातें मिली। भारत आयुष्मान की तर्ज पर अ​ब राजस्थान में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य (मां) योजना शुरू की जाएगी।

वित्त मंत्री दिया कुमारी ने राजस्थान डिजिटल हेल्थ मिशन शुरू किए जाने की घोषणा की। साथ ही वित्त मंत्री ने 1500 डॉक्टर और 4000 नर्सिंगकर्मिंयों के नए पद सृजित करने की बात कहीं। प्रदेश के 6 नए ट्रोमा सेंटर बनेंगे और 25 नई एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस दी जाएंगी। साथ ही निष्क्रिय पड़े 10 ट्रोमा सेंटर को नए उपकरण दिए जाएंगे, ताकि स्वास्थ्य के क्षेत्र के प्रदेश प्र​गति के पथ पर अग्रसर रहे। इसके अलावा हर विधानसभा क्षेत्र में आयुष्मान मॉडल सीएचसी स्थापित करने की घोषणा की।

इन जगहों पर बनेंगे ट्रोमा सेंटर

जयपुर, बांदीकुई के कोलाना, दौसा, पाली, प्रतापगढ़ और सांडेराव में 6 नए ट्रोमा सेंटर बनाए जाएंगे। साथ ही निष्क्रिय पड़े 10 ट्रोमा सेंटर्स को फिर से चालू किया जाएगा और नए उपकरण दिए जांगे। जहां नए ट्रोमा सेंटर खोले जाएंगे, वहां पर 25 नई एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस दी जाएंगी। सड़क हादसों में घायलों की जान बचाने वाले लोगों की प्रोत्साहन राशि 5 हजार से बढ़ाकर 10 हजार रुपए की गई है।

स्वास्थ्य के क्षेत्र में ये घोषणाएं भी हुई

-बजट में स्वास्थ्य के लिए 27 हजार करोड़ का रुपए का प्रावधान रखा गया, जो पूरे बजट का 8.26 प्रतिशत है।
-प्रदेश में 1500 डॉक्टरों और 4000 नर्सिंगकर्मियों के नए पद सृजित होंगे।
-राजस्थान डिजिटल हेल्थ मिशन की शुरुआत होगी।
-प्रदेशवासियों का पीएचसी स्तर पर ई-हेल्थ रिकॉर्ड बनेगा।
-आयुष्मान भारत योजना की तर्ज पर राजस्थान में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य (मां) योजना शुरू की जाएगी।
-हर विधानसभा क्षेत्र में एक आयुष्मान मॉडल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना होगी और मॉर्च्युरी भी बनाई जाएगी।
-अस्पतालों के लिए मां हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन शुरू होगा।
-गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच के लिए मां योजना के तहत वाउचर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Rajasthan Budget 2024 : राजस्थान रोडवेज में होगी इतने पदों भर्ती, भजनलाल सरकार ने की ये बड़ी घोषणाएं

Also Read
View All

अगली खबर