12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News : राजस्थान में खुलेंगे 50 नए स्कूल और 20 ITI, स्कूली बच्चों को मिलेगा फ्री टैबलेट और इंटरनेट

Budget 2024 Rajasthan : वित्त मंत्री दिया कुमारी ने पानी, बिजली और सड़कों को लेकर अहम घोषणाओं के साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी कई बड़े ऐलान किए।

2 min read
Google source verification
rajasthan budget

Rajasthan Budget 2024: जयपुर। भजनलाल सरकार के पहले पूर्ण बजट में वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बुधवार को कई घोषणाएं की। वित्त मंत्री ने पानी, बिजली और सड़कों को लेकर अहम घोषणाओं के साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी कई बड़े ऐलान किए। प्रदेश में 50 नए प्राथमिक स्कूल खोले जाएंगे। साथ ही नए भवनों का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा प्रदेश में 20 नए आईटीआई खुलेंगे। खास बात ये है कि अब विश्वविद्यालय में कुलपति की जगह कुलगुरु की पदवी होगी।

वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बजट भाषण में राजस्थान में युवा नीति 2024 लाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 50 नए प्राथमिक स्कूल, 20 नए आईटीआई और 10 पॉलिटेक्निक कॉलेज खोले जाएंगे। 8वीं, 10वीं और 12वीं कक्षा में मेरिट में आने वाले स्टूडेंट्स को टैबलेट मिलेंगे और इंटरनेट कनेक्शन भी मुफ्त मिलेगा। विद्यालयों और महाविद्यालयों में बिजनेस इनोवेशन अभियान की शुरुआत होगी। विश्वविद्यालयों के अब कुलपति को कुलगुरु कहा जाएगा। प्रदेश में भरतपुर, बीकानेर और अजमेर के इंजीनियर कॉलेज को राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के रूप में विकसित किया जाएगा। इस पर 300 करोड़ खर्च होंगे। इसके साथ ही स्कूलों में इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर बनाने के लिए काम किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Rajasthan Budget : राजस्थान में 6 नई पेयजल परियोजनाओं की हुई घोषणा, हर विधानसभा क्षेत्र के लिए बड़ी खुशखबरी

​शिक्षा के क्षेत्र में हुए ये बड़े ऐलान

-शिक्षा विभाग में 1 साल में 1 लाख पदों पर भर्तियों की घोषणा।
-प्रदेश में 50 नए प्राथमिक स्कूल खोले जाएंगे।
-8वीं, 10वीं और 12वीं कक्षा में मेरिट में आने वाले स्टूडेंट्स को टैबलेट और फ्री इंटरनेट।
-प्रदेश में 10 पॉलिटेक्निक कॉलेज खोले जाएंगे।
-प्रदेश में 20 नए आईटीआई खुलेंगे।
-विश्वविद्यालयों के अब कुलपति को कुलगुरु कहा जाएगा।
-राजस्थान में युवा नीति 2024 लाने की घोषणा।
-विद्यालयों और महाविद्यालयों में बिजनेस इनोवेशन अभियान की शुरुआत होगी।
-स्कूली शिक्षा में नए विषयों की शुरुआत होगी।
-भरतपुर, बीकानेर और अजमेर के इंजीनियर कॉलेज राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के रूप में होंगे विकसित।
-स्कूलों में 350 करोड़ की लागत से लाइब्रेरी और टॉयलेट सहित अन्य सुविधाओं का विकास।
-अनुदानित हॉस्टल में मेस भत्ता 2500 से बढ़ाकर 3 हजार रुपए किया।
-खिलाड़ियों का मेस भत्ता बढ़ाकर 4 हजार रुपए करने की घोषणा।
-750 स्कूलों के भवनों की मरम्मत पर 100 करोड़ खर्च होंगे।
-हर विधानसभा क्षेत्र में 5-5 नए आंगनबाड़ी केंद्र खोले जाएंगे।

यह भी पढ़ें : Rajasthan Budget 2024 : राजस्थान रोडवेज में होगी इतने पदों भर्ती, भजनलाल सरकार ने की ये बड़ी घोषणाएं