Rajasthan By-Election 2024: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दोनों ही दलों के कई प्रत्याशियों के फॉलोअर्स का आंकड़ा एक हजार को भी पार नहीं कर रहा है। अब इन प्रत्याशियों के सोशल मीडिया अकाउंट सक्रिय करने की जिम्मेदारी दोनों ही दलों ने उठाई है।
Leaders Social Media Update: सात सीटों पर हो रहे उपचुनाव में भाजपा-कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग ने तो पूरी ताकत झोंक रखी है, लेकिन दोनों ही दलों के अधिकांश प्रत्याशी विभिन्न प्लेटफॉर्म पर फॉलोअर्स के मामले में पिछडे़ हुए हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दोनों ही दलों के कई प्रत्याशियों के फॉलोअर्स का आंकड़ा एक हजार को भी पार नहीं कर रहा है। अब इन प्रत्याशियों के सोशल मीडिया अकाउंट सक्रिय करने की जिम्मेदारी दोनों ही दलों ने उठाई है।
रामगढ़ सीट से प्रत्याशी सुखवंत सिंह, खींवसर से रेवंतराम डांगा, झुंझुनूं से राजेन्द्र भाम्बू जैसे प्रत्याशियों के सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर फॉलोअर्स अन्य प्रत्याशियों से ज्यादा है, लेकिन पार्टी इससे भी ज्यादा की उम्मीद लगाए बैठी थी। जिला संगठनों में भी अलवर और दौसा को छोड़कर कहीं भी स्थिति अच्छी नहीं है। ऐसे में प्रदेश संगठन के सोशल मीडिया पर ज्यादा जिम्मेदारी आ गई है। उनकी टीम मुख्यालय से लेकर विधानसभा क्षेत्र तक सक्रिय हो गई है।
रामगढ़ से कांग्रेस के प्रत्याशी आर्यन जुबेर खान एक्स पर सबसे ज्यादा सक्रिय हैं। उनके पौने दो लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। देवली उनियारा से केसी मीणा के सबसे कम 91 ही फॉलोअर्स हैं। सोशल मीडिया पर प्रत्याशियों की कम सक्रियता को देखते हुए पार्टी ने स्वयं जिम्मेदारी उठाई है। प्रत्याशियों के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर पेज बनाकर वीडियो संदेश, प्रचार का रोडमैप आदि पोस्ट किया जा रहा है। फेसबुक लाइव के जरिए प्रत्याशियों से जनता के नाम संदेश जारी करवाया जा रहा है।
आंकड़े भाजपा-कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक