CM Bhajanlal Orissa Tour : लोकसभा चुनावों के मद्देनजर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज ओडिशा दौरे पर है। सीएम सुबह साढ़े सात बजे जयपुर से भुवनेश्वर के लिए उड़ान भर चुके है।
Lok Sabha Elections 2024 : जयपुर। लोकसभा चुनावों के मद्देनजर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज ओडिशा दौरे पर है। सीएम सुबह साढ़े सात बजे जयपुर से भुवनेश्वर के लिए उड़ान भर चुके है। वो सुबह साढ़े दस बजे वे अस्का लोकसभा प्रत्याशी के समर्थन में जगन्नाथपुर जंक्शन पर सभा करेंगे। दोपहर में वे कंधमाल लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में दासपल्ला में सभा करेंगे। इसके बाद वे उदयगिरी में सभा करेंगे। रात्रि में वे भुवनेश्वर ही रुकेंगे। बता दें कि सीएम भजनलाल अब तक 8 राज्यों में चुनाव प्रचार कर चुके है।
जानकारी के मुताबिक सीएम भजनलाल जयपुर से शुक्रवार सुबह 7:30 बजे विशेष विमान से ओडिशा के लिए रवाना हुए। सीएम भजनलाल भुवनेश्वर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद सुबह 10:30 बजे अस्का लोकसभा क्षेत्र में जगन्नाथपुर जंक्शन के पास रामचंद्रपुरा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर 12 बजे दासपल्ला के नेताजी मैदान और दोपहर 1:15 पर उदयगिरी में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
बता दें कि राजस्थान में दोनों चरण का लोकसभा चुनाव सम्पन्न होने के बाद सीएम भजनलाल शर्मा ने दूसरे राज्यों में प्रचार की कमान संभाल रखी है। सीएम भजनलाल अब तक 8 राज्यों में चुनाव प्रचार कर चुके हैं। जिनमें दिल्ली, पश्चिम बंगाल, झारखंड, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब और हरियाणा शामिल हैं।