जयपुर

CM भजनलाल हरियाणा से सीधा पहुंचे दिल्ली, जेपी नड्डा से मुलाकात की सामने आई ये वजह

Rajasthan Politics: सीएम भजनलाल शर्मा को गुरूवार को हरियाणा से सीधा दिल्ली बुलाया गया है, जहां उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी से मुलाकात की।

2 min read
Oct 03, 2024

Rajasthan Politics: राजस्थान में होने वाले उपचुनावों से पहले बड़ी सियासी उथल-पुथल चल रही है। इसी बीच सूबे के मुखिया भजनलाल शर्मा को हरियाणा से सीधा दिल्ली बुलाया गया है, जहां उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक इस मुलाकात में सीएम भजनलाल शर्मा की मंत्रिमंडल में फेरबदल के साथ-साथ विवादों में घिरे डिप्टी सीएम प्रेमचन्द बैरवा को लेकर भी चर्चा हुई है।

मंत्रीमंडल को लेकर चर्चा संभव

दरअसल, तय कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को हरियाणा से सीधे जयपुर आना था, लेकिन अब उन्हें दिल्ली बुलाया गया है। सीएम के अचानक से बने इस दौरे को लेकर सियासी गलियारों में कई प्रकार की चर्चाएं हो रही हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि सीएम की दिल्ली में जेपी नड्डा और अमित शाह से मुलाकात के बाद सरकार में बड़ा फेरबदल हो सकता है। बता दें प्रदेश में लोकसभा चुनावों के बाद से ही मंत्रीमंडल के विस्तार पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।

किरोड़ी लाल को लेकर हो सकता है निर्णय

वहीं, इस मुलाकात के दौरान डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफे और डिप्टी सीएम प्रेमचन्द बैरवा को लेकर उठे विवादों पर भी कोई ठोस निर्णय लिया जा सकता है। क्योंकि किरोड़ीलाल के मंत्री पद से इस्तीफा दिए जाने के बाद अटकलों का बाजार गर्म है। किरोड़ी लाल के इस्तीफे पर तीन माह से कोई बात नहीं बनने पर प्रदेश में एक राजनीतिक अस्थिरता बनी हुई है। किरोड़ी लाल मीणा ने लोकसभा चुनाव में पूर्वी राजस्थान में भाजपा की हार के बाद नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मंत्री पद से अपना इस्तीफा दे दिया था।

राजस्थान में 7 सीटों पर होगा उपचुनाव

गौरतलब है कि अगले कुछ दिनों में राजस्थान की 7 सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं। प्रदेश की झुंझुनूं, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, सलूम्बर, चौरासी और रामगढ़ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होगा। चुनाव आयोग कभी भी उपचुनावों की तारीखों का ऐलान कर सकता है। चर्चा है कि महाराष्ट्र और झारखंड के साथ राजस्थान में विधानसभा चुनाव करवाए जाएंगे।

Updated on:
03 Oct 2024 11:44 pm
Published on:
03 Oct 2024 09:33 pm
Also Read
View All

अगली खबर