जयपुर

LPG Cylinder New Rate: राजस्थान में एलपीजी सिलेंडर सस्ता, इस साल 5वीं बार कीमतों में हुई कटौती, अब इतने रुपए में मिलेगा

Rajasthan Commercial Cylinder Rate: राजस्थान में तेल और गैस कंपनियों ने एलपीजी कीमतों की समीक्षा कर कमर्शियल गैस सिलेंडर 58 रुपए सस्ता किया है। घरेलू सिलेंडर के दाम यथावत हैं। इस साल यह पांचवीं बार है, जब कमर्शियल सिलेंडर की कीमत घटाई गई है।

less than 1 minute read
Jul 01, 2025
Rajasthan Commercial Cylinder Rate (पत्रिका फाइल फोटो)

Rajasthan Commercial Cylinder Rate: राजस्थान में तेल और गैस कंपनियों ने आज एलपीजी कीमतों की समीक्षा के बाद कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में 58 रुपये की कमी की है। हालांकि, घरेलू उपयोग के सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

बता दें कि राजस्थान एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष दीपक गहलोत ने बताया कि कंपनियों द्वारा जारी नई दर सूची के मुताबिक, 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर अब 1751.50 रुपये के बजाय 1693.50 रुपये में मिलेगा। नई दरें आज यानी मंगलवार से लागू हो गई हैं। इस साल यह पांचवीं बार है, जब कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की है।


इससे पहले कब-कब हुई कटौती


-मई में 24.50 रुपये
-अप्रैल में 40.50 रुपये
-फरवरी में 6 रुपये
-जनवरी में 14.50 रुपये


घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें यथावत


घरेलू उपयोग के 14.2 किलोग्राम सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। यह अभी भी 856.50 रुपये में ही मिलेगा। राज्य सरकार बीपीएल और उज्जवला योजना के लाभार्थियों को घरेलू गैस सिलेंडर रियायती दरों पर उपलब्ध करवा रही है।

Updated on:
01 Jul 2025 11:38 am
Published on:
01 Jul 2025 10:01 am
Also Read
View All

अगली खबर