जयपुर

Rajasthan Crime: बेटे को GF के साथ रहना था, इसलिए उसके कहने पर पिता पर ही चलवा दी गोली

आरोपी जितेन्द्र चौधरी शादीशुदा है। जितेन्द्र चौधरी के पिता अपने बेटे को घर ले जाना चाहते थे, लेकिन जितेन्द्र अपनी प्रेमिका के साथ रहना चाहता है।

2 min read
Mar 02, 2025

बगरू। एक सप्ताह पहले फायरिंग के मामले में बगरू पुलिस ने परिवादी के बेटे व एक युवती सहित चार जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से देशी कट्टा, जिंदा कारतूस व वारदात में प्रयुक्त एक कार बरामद की है। पूछताछ में पता चला कि प्रेम-प्रसंग में बाधक बनने पर परिवादी के बेटे ने ही अपने पिता पर ही फायरिंग करवाई थी।

पुलिस ने बताया कि परिवादी हनुमान चौधरी ने 26 फरवरी को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 22 फरवरी की शाम करीब 7 से 8 बजे के बीच अपने रिश्तेदार के घर पर गांव बगरू खुर्द टिल्यावास आया हुआ था। जहां वह रिश्तेदार रामजीलाल व दो अन्य सड़क किनारे खड़े होकर बातचीत कर रहे थे। तभी एक कार में सवार तीन-चार लोग आए और पास में गाड़ी रोककर फायरिंग कर दी। गोली नजदीक से निकल गई और चिल्लाने पर कार सवार भाग निकले।

यह वीडियो भी देखें

मामला दर्ज होने के बाद थानाधिकारी मोतीलाल शर्मा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक शेरसिंह, कांस्टेबल हंसाराम, मुकेश कुमार व रामराज की टीम का गठन किया गया। सीसीटीवी फुटेज खंगालकर कार चिन्हित कर रिंकू सिंह व बलवन्त की पहचान कर आरोपियों की तलाश शुरू की। वारदात के बाद से ही दोनों आरोपी अपने-अपने मोबाइल फोन बन्द कर फरार हो गए। हैड कांस्टेबल दिनेश शर्मा से तकनीकी मदद लेकर रिंकू सिंह व बलवन्त को दस्तयाब कर दोनों को गिरफ्तार कर देशी कट्टा, 4 जिन्दा कारतूस, 1 खाली केस व कार जब्त की।

प्रेमिका ने फायरिंग के लिए उकसाया

पुलिस ने बताया कि परिवादी हनुमान चौधरी के पुत्र जितेन्द्र चौधरी उर्फ जीतू को उसकी प्रेमिका सुमित्रा चौधरी ने फायरिंग के उकसाया। पुलिस टीम ने वारदात की साजिश में शामिल जितेन्द्र चौधरी व उसकी प्रेमिका सुमित्रा चौधरी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी जितेन्द्र चौधरी व उसकी प्रेमिका सुमित्रा चौधरी पिछले करीब 2 वर्षों एक साथ रह रहे हैं।

आरोपी जितेन्द्र चौधरी शादीशुदा है। जितेन्द्र चौधरी के पिता अपने बेटे को घर ले जाना चाहते थे, लेकिन जितेन्द्र अपनी प्रेमिका के साथ रहना चाहता है। पिता के बढ़ते दबाव जितेन्द्र चौधरी व उसकी प्रेमिका ने परिवादी को जान से मारने की साजिश रची और आरोपी रिंकू व बलवन्त के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। लेकिन निशाना चूक जाने हनुमान की जान बच गई।

पुलिस ने इनको किया गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी रिंकू चौधरी (30) पुत्र शिशुपाल चौधरी निवासी माता मृतमय कॉलोनी सांगानेर सदर जयपुर, बलवन्त सिंह (23) पुत्र रामपाल राजपुत निवासी गांव गढ़वासी थाना कोटखावदा जिला जयपुर हाल मुहाना , जितेन्द्र उर्फ जीतू (28) पुत्र हनुमान चौधरी निवासी लसाडिया पुलिस थाना फागी हाल पूनिया कॉलोनी दहमीकलां व सुमित्रा चौधरी (25) पुत्री भंवरलाल चौधरी निवासी कुम्हारों का मोहल्ला कल्याणपुरा, मौजमाबाद-दूदू को गिरफ्तार किया।

Also Read
View All

अगली खबर