Rajasthan Fighters of Democracy Honour Bill: देश में 50 साल पहले आपातकाल के दौरान जेल जाने वालों की पेंशन अब राज्य में किसी भी दल की सरकार विधानसभा की अनुमति बिना बंद नहीं कर पाएगी।
जयपुर। देश में 50 साल पहले आपातकाल के दौरान जेल जाने वालों की पेंशन अब राज्य में किसी भी दल की सरकार विधानसभा की अनुमति बिना बंद नहीं कर पाएगी। विधानसभा ने शुक्रवार को बहस के बाद राजस्थान लोकतंत्र के सेनानियों का सम्मान विधेयक 2024 पारित कर दिया है।
विधेयक के अनुसार आपातकाल में 30 दिन जेल में रहने वालों को 20 हजार रुपए प्रतिमाह पेंशन तथा उपचार और रोडवेज में यात्रा सुविधा मुफ्त होगी। इनकी मौत के बाद पति या पत्नी को भी पेंशन मिलेगी। करीब 1100 लोकतंत्र सेनानियों को सम्मान राशि और सुविधाओं के लिए अभी 40 करोड़ रुपए बजट दिया जाएगा।
इस दौरान विपक्ष ने विरोध किया व कुछ मिनट बहिर्गमन किया, वहीं सत्तापक्ष के सदस्यों ने आपातकाल की 50 साल पुरानी दास्तां सुनाई। सत्तापक्ष के कालीचरण सराफ व अतुल भंसाली के संशोधन प्रस्तावों पर विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने जवाब दिया कि नियमों में प्रावधान कर दिए जाएंगे।