जयपुर

Rajasthan News : प्रदेशभर के शिक्षकों की शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने की जमकर तारीफ, जानें क्या कहा

Rajasthan News : जयपुर के बिड़ला सभागार में राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह के अवसर पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने प्रदेशभर के शिक्षकों की जमकर तारीफ की। जानें क्या कहा।

less than 1 minute read
राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर

Rajasthan News : जयपुर के बिड़ला सभागार में राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह के अवसर पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने प्रदेशभर के शिक्षकों की जमकर तारीफ की। मदन दिलावर ने कहा कि प्रदेशभर में शिक्षकों द्वारा बेहतरीन काम किया जा रहा है। इस शैक्षिक वर्ष में विद्यार्थियों के अच्छे परीक्षा परिणाम भी आए हैं। ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत प्रदेशभर में 7 करोड़ वृक्षारोपण के लक्ष्य के क्रम में शिक्षा विभाग ने अकेले ही 2 करोड़ 50 लाख का लक्ष्य प्राप्त कर लिया है। उन्होंने कहा कि गत 5 जुलाई को राज्यभर में 3 करोड़ 58 लाख पुस्तकें विद्यार्थियों को दी जा चुकी हैं।

55 हजार 800 विद्याार्थियों को टैबलेट वितरित किए

समारोह में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 11 मेधावी विद्यार्थियों को निःशुल्क टैबलेट वितरित किए और शिक्षक सम्मान पुस्तिका एवं शिविरा का विमोचन भी किया। साथ ही, प्रदेशभर में 55 हजार 800 विद्याार्थियों को टैबलेट वितरित किए। इस अवसर पर शिक्षा विभाग द्वारा शाला स्वास्थ्य परीक्षण संबंधी शॉर्ट फिल्म भी प्रदर्शित की गई।

यह भी पढ़ें -

वीडियो कॉन्फ्रेंस से जुड़े प्रदेश के सभी जिलों में कार्यरत शिक्षक

कार्यक्रम में उप-मुख्यमंत्री डॉ. प्रेम चन्द बैरवा, सांसद मंजू शर्मा, सिविल लाइन्स विधायक गोपाल शर्मा, जयपुर ग्रेटर नगर निगम मेयर सौम्या गुर्जर, शिक्षा शासन सचिव कृष्ण कुणाल एवं निदेशक माध्यमिक शिक्षा आशीष मोदी सहित जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे। वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों में कार्यरत शिक्षक भी समारोह से जुड़े।

यह भी पढ़ें -

Published on:
05 Sept 2024 07:08 pm
Also Read
View All

अगली खबर