जयपुर

Electricity Transformer Stolen : बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, चोरी होने पर तत्काल मिलेगा नया ट्रांसफार्मर, आदेश जारी

Electricity Transformer Stolen : बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत। चोरी होने पर तत्काल नया ट्रांसफार्मर मिलेगा। आदेश जारी। जानें पूरा मामला।

less than 1 minute read
ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर। फाइल फोटो पत्रिका

Electricity Transformer Stolen : ट्रांसफार्मर चोरी हो जाने पर नया ट्रांसफार्मर लगाने के लिए विद्युत उपभोक्ताओं को अब एफआइआर दर्ज होने का इंतजार नहीं करना होगा। ऐसी जगह तत्काल नया ट्रांसफार्मर लगाया जा सकेगा। इससे लम्बे समय तय बिजली आपूर्ति बाधित होने की परेशानी दूर होगी।

ये भी पढ़ें

Rajasthan : बिजली उपभोक्ताओं को मिल सकती है प्रतिदिन 500 रुपए क्षतिपूर्ति, अचानक बिजली बंद करने का जानें नियम

ऊर्जा मंत्री के निर्देश पर डिस्कॉम्स ने जारी किए आदेश

ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर के निर्देश के बाद डिस्कॉम्स ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। इसका सबसे ज्यादा फायदा कृषि उपभोक्ताओं को होगा, क्योंकि ग्रामीण एरिया में सबसे ज्यादा चोरी होती रही है। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों ऊर्जा मंत्री कई जिलों के दौरा किया और उसी दौरान लोगों ने यह समस्या से बताई।

…होता रहा नुकसान

एफआइआर दर्ज होने की लम्बी प्रक्रिया के चलते नए ट्रांसफॉर्मर के लिए किसान भटकते रहते थे। इससे सिंचाई के अभाव में कई बार उनकी फसलें सूखने तक की नौबत आ जाती है।

अब यह करेंगे

ट्रांसफॉर्मर चोरी होने पर सहायक अभियंता पुलिस थाने में एफआइआर दर्ज कराने के लिए पत्र भेजेगा। इसकी सूचना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) को ई-मेल से भेजेंगे। यहां से संबंधित पुलिस थाना प्रभारी के साथ समन्वय होगा और एफआइआर दर्ज कराई जाएगी।

ये भी पढ़ें

राजस्थान के 14 जिलों के बिजली उपभोक्ताओं के लिए अच्छी योजना, पर जनता को कैसे मिलेगी राहत, यह है बड़ी परेशानी

Updated on:
10 Jul 2025 09:45 am
Published on:
10 Jul 2025 09:41 am
Also Read
View All

अगली खबर