जयपुर

12.5 लाख कार्मिक-पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर, एक क्लिक पर मिलेगी GPF और राज्य बीमा खातों की जानकारी

राजस्थान के लगभग 12.5 लाख कर्मचारियों व पेंशनर्स को जीपीएफ और राज्य बीमा खातों की जानकारी अब एक क्लिक पर मिल सकेगी।

less than 1 minute read
Apr 04, 2025

जयपुर। राजस्थान के लगभग 12.5 लाख कर्मचारियों व पेंशनर्स को जीपीएफ और राज्य बीमा खातों की जानकारी अब एक क्लिक पर मिल सकेगी। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग द्वारा विकसित चैटबॉट के माध्यम से उन्हें यह जानकारी मिलेगी। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने शुक्रवार को इस चैटबॉट का लोकार्पण किया। इस अवसर पर दिया कुमारी ने कहा कि विभाग का यह नवाचार राज्य के लाखों कार्मिकों और पेंशनर्स के लिए ऋण आदि की सुविधा में साहूलियत देने वाला महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

शासन सचिव वित्त (व्यय) नवीन जैन ने बताया कि विकसित किए गए एआई आधारित चैटबॉट के माध्यम से एसआईपीएफ मोबाइल एप, वेबसाइट व पोर्टल पर हिंदी और अंग्रेजी भाषा में राज्य कार्मिक उनके राज्य बीमा एवं जीपीएफ योजना के तहत ऋण एवं आहरण की पात्रता, खाते जमा राशि, मनोनीत व्यक्ति की जानकारी आसानी से तथा किसी भी समय प्राप्त कर सकते है। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों द्वारा पूछे जाने वाले सभी सवाल चैटबॉट पर उपलब्ध होंगे, कार्मिक जिस सवाल पर क्लिक करेगा, उसको उसका जवाब तुरंत मिल जाएगा।

निदेशक राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग हेमपुष्पा शर्मा ने कहा कि विभाग सभी कार्मिकों का आर्थिक एवं सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए कृत संकल्पित है। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने विभाग द्वारा तैयार किए गए ब्राउजर का भी विमोचन किया। इस दौरान संयुक्त शासन सचिव, वित्त (बीमा) धन लाल शेरावत सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

Published on:
04 Apr 2025 06:09 pm
Also Read
View All

अगली खबर