Rajasthan News : राजस्थान के करीब 1.43 करोड़ बिजली उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर फ्री में लगेगा। भजनलाल सरकार की इस घोषणा पर कांग्रेस के दिग्गज पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा।
Rajasthan News : राजस्थान के करीब 1.43 करोड़ बिजली उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर फ्री में लगेगा। भजनलाल सरकार की इस घोषणा पर कांग्रेस के दिग्गज पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा। पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने आरोप लगाया है कि बिजली के स्मार्ट मीटर के नाम पर प्रदेश की भाजपा सरकार बड़ा ‘स्मार्ट’ भ्रष्टाचार करने जा रही है। अभी इलेक्ट्रॉनिक मीटर लगे हैं, जब इलेक्ट्रॉनिक मीटर खराब ही नहीं है तो नया स्मार्ट मीटर फ्री में क्यों लगाना चाह रहे हैं।
भाजपा सरकार से सवाल करते हुए प्रताप सिंह खाचरियावास ने पूछा इसके पीछे क्या मकसद है। साफ है कि जो मीटर खरीदे जाएंगे, उनमें भ्रष्टाचार होगा।
राजस्थान में करीब 1.43 करोड़ बिजली उपभोक्ताओं (घरेलू/कृषि/कॉमर्शियल) को स्मार्ट मीटर लगवाना अनिवार्य होगा। यह स्मार्ट मीटर सरकार फ्री में लगाएगी। स्मार्ट मीटर लगाने का काम जल्द शुरू होगा। जिससे उपभोक्ताओं को 15 पैसे सस्ती बिजली मिल सकेगी। स्मार्ट मीटर को ‘बिजली मित्र’ ऐप से कनेक्ट किया जाएगा। इसके तहत प्रीपेड यानी ‘पहले पैसा फिर बिजली’ का ऑप्शन चुनने पर 15 पैसे प्रति यूनिट बिजली डिस्काउंट मिलेगा। अगर कोई धन की मांग करता है तो टोल फ्री नंबर 1912 या 18001806507 पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।