जयपुर

Rajasthan Government : जेडीए 17 दिसंबर से लगाएगा शहरी समस्या समाधान शिविर, मौके पर होगा शिकायतों का हल

Rajasthan Government : राजस्थान सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने और आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से जेडीए 17 दिसंबर से शहरी समस्या समाधान शिविर आयोजित करेगा। ये शिविर 24 दिसंबर तक चलेंगे।

less than 1 minute read
फाइल फोटो पत्रिका

Rajasthan Government : राजस्थान सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने और आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से जेडीए 17 दिसंबर से शहरी समस्या समाधान शिविर आयोजित करेगा। ये शिविर 24 दिसंबर तक चलेंगे।

ये भी पढ़ें

RGHS Update : आरजीएचएस में बड़ा अपडेट, नए अस्पतालों का रोका पंजीकरण, मरीज परेशान

नागरिक सेवा केंद्र में लगाए जाएंगे शिविर

जेडीसी आनंदी ने बताया कि ये शिविर जेडीए के नागरिक सेवा केंद्र में लगाए जाएंगे। लोग सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक अपनी समस्याएं लेकर पहुंच सकेंगे। शिविर में लंबित प्रकरणों से जुड़े आवेदकों को मोबाइल मैसेज और फोन कॉल के माध्यम से समय स्लॉट की सूचना दी जाएगी।

जोनवार बैठने की रहेगी व्यवस्था

प्रतीक्षा स्थल पर आवेदकों की सुविधा के लिए उपायु€क्त (नागरिक सेवा केंद्र) की ओर से हेल्प डेस्क तथा आइटी शाखा की ओर से ई-मित्र काउंटर स्थापित किया जाएगा। आगंतुकों के लिए जोनवार बैठने की व्यवस्था भी की गई है।

अतिरि€क्त आयुक्त (प्रशासन) नोडल अधिकारी नियु€क्त

शिविर के दौरान निष्पादित कार्यों से संबंधित दस्तावेज पर शहरी समस्या समाधान शिविर-2025 की विशेष मुहर लगाई जाएगी। अतिरि€क्त आयुक्त (प्रशासन) को नोडल अधिकारी नियु€क्त किया गया है। शिविर का समय शाम 5 बजे तक रहेगा, लेकिन कार्य अपूर्ण रहने पर इसे कार्य समाप्ति तक जारी रखा जाएगा।

तारीख- जोन

17 दिसंबर 3, 4, 5, 6, 7
18 दिसंबर 5, 6, 7, 8, पीआरएन-उत्तर
19 दिसंबर 5, 7, 8, 19, पीआरएन-दक्षिण
20 दिसंबर 1, 9, 10, 11, 12, 14
22 दिसंबर 9, 10, 11, 12, 13, 14
23 दिसंबर 2, 9, 11, 12, 13, 14
24 दिसंबर 11, 12, 13, 22।

ये भी पढ़ें

Electricity Bill : राजस्थान के करीब 24 लाख बिजली उपभोक्ताओं के लिए संकट, 350 रुपए तक देना पड़ेगा अतिरिक्त बिल

Published on:
12 Dec 2025 03:06 pm
Also Read
View All

अगली खबर